Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

श्रावण मास माहात्म्य - दूसरा अध्याय By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबश्रावण मास में विहित कार्यईश्वर बोले – हे महाभाग ! आपने उचित बात कही है. हे ब्रह्मपुत्र ! आप विनम्र, गुणी, श्रद्धालु तथा भक्तिसंपन्न श्रोता हैं. हे अनघ ! आपने श्रावण मास के विषय में विनम्रतापूर्वक जो पूछा है, उसे तथा जो नहीं भी पूछा है – वह सब अत्यंत हर्ष तथा प्रेम के साथ मैं आपको बताऊँगा. द्वेष ना करने वाला सबका प्रिय होता है और आप उसी प्रकार के विनम्र हैं क्योंकि मैंने आपके अभिमानी पिता ब्रह्मा का पाँचवाँ मस्तक काट दिया था तो भी आप उस द्वेष भाव का त्याग कर मेरी शरण को प्राप्त हुए हैं. अतः हे तात ! मैं आपको सब कुछ बताऊँगा, आप एकाग्रचित्त होकर सुनिए.हे योगिन ! मनुष्य को चाहिए कि श्रावण मास में नियमपूर्वक नक्तव्रत करे और पूरे महीने भर प्रतिदिन रुद्राभिषेक करे. अपनी प्रत्येक प्रिय वस्तु का इस मास में त्याग कर देना चाहिए. पुष्पों, फलों, दांतों, तुलसी की मंजरी तथा तुलसी दलों और बिल्वपत्रों से शिव जी की लक्ष पूजा करनी चाहिए, एक करोड़ शिवलिंग बनाना चाहिए और ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए. महीने भर धारण-पारण व्रत अथवा उपवास करना चाहिए. इस मास में मेरे लिए अत्यंत प्रीतिकर पंचामृताभिषेक करना चाहिए.इस मास में जो-जो शुभ कर्म किया जाता है वह अनंत फल देने वाला होता है. हे मुने ! इस माह में भूमि पर सोये, ब्रह्मचारी रहें और सत्य वचन बोले. इस मास को बिना व्रत के कभी व्यतीत नहीं करना चाहिए. फलाहार अथवा हविष्यान्न ग्रहण करना चाहिए. पत्ते पर भोजन करना चाहिए. व्रत करने वाले को चाहिए कि इस मास में शाक का पूर्ण रूप से परित्याग कर दे. हे मुनिश्रेष्ठ ! इस मास में भक्तियुक्त होकर मनुष्य को किसी ना किसी व्रत को अवश्य करना चाहिए.सदाचारपरायण, भूमि पर शयन करने वाला, प्रातः स्नान करने वाला और जितेन्द्रिय होकर मनुष्य को एकाग्र किए गए मन से प्रतिदिन मेरी पूजा करनी चाहिए. इस मास में किया गया पुरश्चरण निश्चित रूप से मन्त्रों की सिद्धि करने वाला होता है. इस मास में शिव के षडाक्षर मन्त्र का जप अथवा गायत्री मन्त्र का जप करना चाहिए और शिवजी की प्रदक्षिणा, नमस्कार तथा वेदपारायण करना चाहिए.पुरुषसूक्त का पाठ अधिक फल देने वाला होता है. इस मास में किया गया ग्रह यज्ञ, कोटि होम, लक्ष होम तथा अयुत होम शीघ्र ही फलीभूत होता है और अभीष्ट फल प्रदान करता है. जो मनुष्य इस मास में एक भी दिन व्रतहीन व्यतीत करता है, वह महाप्रलय पर्यन्त घोर नरक में वास करता है. यह मास मुझे जितना प्रिय है, उतना कोई अन्य मास प्रिय नहीं है. यह मास सकाम व्यक्ति को अभीष्ट फल देने वाला तथा निष्काम व्यक्ति को मोक्ष प्रदान करने वाला है.हे सत्तम ! इस मास के जो व्रत तथा धर्म हैं, उन्हें मुझ से सुनिए. रविवार को सूर्यव्रत तथा सोमवार को मेरी पूजा व नक्त भोजन करना चाहिए. श्रावण मास के पहले सोमवार से आरम्भ कर के साढ़े तीन महीने का “रोटक” नामक व्रत किया जाता है. यह व्रत सभी वांछित फल प्रदान करने वाला है. मंगलवार को मंगल गौरी का व्रत, बुधवार व बृहस्पतिवार के दिन इन दोनों वारों का व्रत, शुक्रवार को जीवंतिका व्रत और शनिवार को हनुमान तथा नृसिंह का व्रत करना बताया गया है. हे मुने ! अब तिथियों में किये जाने वाले व्रतों का श्रवण करें. श्रावण के शुक्ल पक्ष की द्वित्तीया तिथि को औदुम्बर नामक व्रत होता है. श्रावण के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गौरी व्रत होता है. इसी प्रकार शुक्ल की चतुर्थी तिथि को दूर्वागणपति नामक व्रत किया जाता है. हे मुने ! उसी चतुर्थी का दूसरा नाम विनायकी चतुर्थी भी है. शुक्ल पक्ष में पंचमी तिथि नागों के पूजन के लिए प्रशस्त होती है.हे मुनिश्रेष्ठ ! इस पंचमी को ‘रौरवकल्पादि’ नाम से जानिए. षष्ठी तिथि को सुपौदन व्रत और सप्तमी तिथि को शीतला व्रत होता है. अष्टमी अथवा चतुर्दशी तिथि को देवी का पवित्रारोपण व्रत होता है. इस माह के शुक्ल तथा कृष्ण पक्ष की दोनों नवमी तिथियों को नक्तव्रत करना बताया गया है. शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ‘आशा’ नामक व्रत होता है. इस मास में दोनों पक्षों में दोनों एकादशी तिथियों को इस व्रत की कुछ और विशेषता मानी गई है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को श्रीविष्णु का पवित्रारोपण व्रत बताया गया है. इस द्वादशी तिथि में भगवान् श्रीधर की पूजा कर के मनुष्य परम गति प्राप्त करता है.उत्सर्जन, उपाकर्म, सभादीप, सभा में उपाकर्म, इसके बाद रक्षाबंधन, पुनः श्रवणाकर्म, सर्पबलि और हयग्रीव का अवतार – ये सात कर्म पूर्णमासी तिथि को करने हेतु बताए गए हैं. श्रावण मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि को ‘संकष्टचतुर्थी’ व्रत कहा गया है और श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन ‘मानवकल्पादि’ नामक व्रत को जानना चाहिए. हे द्विजोत्तम ! कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का पूर्णावतार हुआ, इस दिन उनका अवतार हुआ, अतः महान उत्सव के साथ इस दिन व्रत करना चाहिए. हे मुनिश्रेष्ठ ! इस अष्टमी को मन्वादि तिथि जानना चाहिए.श्रावण मास की अमावस्या तिथि को पिठोराव्रत कहा जाता है. इस तिथि में कुशों का ग्रहण और वृषभों का पूजन किया जाता है. इस मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर सब तिथियों के पृथक-पृथक देवता हैं. प्रतिपदा तिथि के देवता अग्नि, द्वितीया तिथि के देवता ब्रह्मा, तृतीया तिथि की गौरी और चतुर्थी के देवता गणपति हैं. पंचमी के देवता नाग हैं और षष्ठी तिथि के देवता कार्तिकेय हैं. सप्तमी के देवता सूर्य और अष्टमी के देवता शिव हैं.नवमी की देवी दुर्गा, दशमी के देवता यम और एकादशी तिथि के देवता विश्वेदेव कहे गए हैं. द्वादशी के विष्णु तथा त्रयोदशी के देवता कामदेव हैं. चतुर्दशी के देवता शिव, पूर्णिमा के देवता चन्द्रमा और अमावस्या के देवता पितर हैं. ये सब तिथियों के देवता कहे गए हैं. जिस देवता की जो तिथि हो उस देवता की उसी तिथि में पूजा करनी चाहिए. प्रायः इसी मास में ‘अगस्त्य’ का उदय होता है. हे मुने ! मैं उस काल को बता रहा हूँ, आप एकाग्रचित्त होकर सुनिए.सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने के दिन से जब बारह अंश चालीस घडी व्यतीत हो जाती है तब अगस्त्य का उदय होता है. उसके सात दिन पूर्व से अगस्त्य को अर्ध्य प्रदान करना चाहिए. बारहों मासों में सूर्य पृथक-पृथक नामों से जाने जाते हैं. उनमें से श्रावण मास में सूर्य ‘गभस्ति’ नाम वाला होकर तपता है. इस मास में मनुष्यों को भक्ति संपन्न होकर सूर्य की पूजा करनी चाहिए. हे सत्तम ! चार मासों में जो वस्तुएं वर्जित हैं, उन्हें सुनिए. श्रावण मास में शाक तथा भाद्रपद में दही का त्याग कर देना चाहिए. इसी प्रकार आश्विन में दूध तथा कार्तिक में दाल का परित्याग कर देना चाहिए.यदि इन मासों में इन वस्तुओं का त्याग नहीं कर सके तो केवल श्रावण मास में ही उक्त वस्तुओं का त्याग करने से मानव उसी फल को प्राप्त कर लेता है. हे मानद ! यह बात मैंने आपसे संक्षेप में कही है, हे मुनिश्रेष्ठ! इस मास के व्रतों और धर्मों के विस्तार को सैकड़ों वर्षों में भी कोई नहीं कह सकता. मेरी अथवा विष्णु की प्रसन्नता के लिए सम्पूर्ण रूप से व्रत करना चाहिए. परमार्थ की दृष्टि से हम दोनों में भेद नहीं है. जो लोग भेद करते हैं, वे नरकगामी होते हैं. अतः हे सनत्कुमार ! आप श्रावण मास में धर्म का आचरण कीजिए.बाल वनिता महिला आश्रम||इस प्रकार ईश्वरसनत्कुमार संवाद के अंतर्गत “श्रावणव्रतोंद्देशकथन” नामक दुसरा अध्याय पूर्ण हुआ||

श्रावण मास माहात्म्य - दूसरा अध्याय  By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब श्रावण मास में विहित कार्य ईश्वर बोले – हे महाभाग ! आपने उचित बात कही है. हे ब्रह्मपुत्र ! आप विनम्र, गुणी, श्रद्धालु तथा भक्तिसंपन्न श्रोता हैं. हे अनघ ! आपने श्रावण मास के विषय में विनम्रतापूर्वक जो पूछा है, उसे तथा जो नहीं भी पूछा है – वह सब अत्यंत हर्ष तथा प्रेम के साथ मैं आपको बताऊँगा. द्वेष ना करने वाला सबका प्रिय होता है और आप उसी प्रकार के विनम्र हैं क्योंकि मैंने आपके अभिमानी पिता ब्रह्मा का पाँचवाँ मस्तक काट दिया था तो भी आप उस द्वेष भाव का त्याग कर मेरी शरण को प्राप्त हुए हैं. अतः हे तात ! मैं आपको सब कुछ बताऊँगा, आप एकाग्रचित्त होकर सुनिए. हे योगिन ! मनुष्य को चाहिए कि श्रावण मास में नियमपूर्वक नक्तव्रत करे और पूरे महीने भर प्रतिदिन रुद्राभिषेक करे. अपनी प्रत्येक प्रिय वस्तु का इस मास में त्याग कर देना चाहिए. पुष्पों, फलों, दांतों, तुलसी की मंजरी तथा तुलसी दलों और बिल्वपत्रों से शिव जी की लक्ष पूजा करनी चाहिए, एक करोड़ शिवलिंग बनाना चाहिए और ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए. महीने भर धारण-पारण व्रत अथवा ...

क्या आप पैसे कमाने वाली वेबसाइट बता सकते हैं? काम करने का पूरा तरीका भी बतायेंगे?By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबदेख भाई ऐसी website तो नही है परंतु एक App जरूर है जिससे आप बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते है। इस app की प्रसंसा किये बिना में मुद्दे की बात करती हु।इस एप्प से पैसे कैसे कमाए जाते है ?इस app से कितने तरीको से पैसे कमाए जाते है?क्या इस app में कुछ पैसा invest होगा ?क्या ये app भरोसे लायक है ?इस app के बारे में बताने से पहले मैं आपको अपने earning प्रूफ की कुछ फोटोज दिखा देती हूं । ताकि आपके कुछ विस्वास बना रहे ।इस app से कमाई कैसे होती है और क्या इसमे पैसे invest होते है ?इस आप में आपको हर घण्टे के पैसे मिलते है, अगर आप किसी को refer करते है तो आपको 200 रुपए मिलते है।जिसको भी आप refer करेंगे उसकी earning का आपको 7% मिलता रहेगा पूरे 1 साल के लिए।इस app में आप fix deposit करके भी पैसा कमा सकते है आपको 5 दिन FD पर 100 पर 130 रुपए मिलेंगे ।यानी कि छटे दिन आपको 130 रुपए मिल जाएंगे । इसका मतलब आपको 30 रुपए का फायदा हुआ। और आपके हर घण्टे के पैसे तो आ ही रहे है।ये कुछ तीन चार तरीके है पैसे कमाने के। आप ने passive income के बारे मे जरूर सुना होगा अब आप app से passive income भी कर पाएंगे।इस app को आप play store से डाउनलोड कर सकते है इसका नाम है power bank ।इस app को डाउनलोड करके आपको अपने फोन नम्बर से रेजिस्टर करना होगा और नीचे एक invitation code मांगेगा उसमे आपको ये code 24768905 डालना हैइसके बाद आप रजिस्टर हो जाएंगे । अब आपको तीन दिन तक 2.1 रुपए हर घण्टे मिलेंगे उसके बाद आपको 600 रुपए का एक power bank purchase करना पड़ेगा ।पावर बैंक का मतलब फोन चार्ज करने वाला पावर बैंक नही है यहा पावर बैंक का मतलब अलग है कुल मिलाके आपको कम से कम 600 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे ।उसके बाद आपको हर घण्टे 1.45 रुपए मिलेंगे तो 24 घण्टे के कितने रुपए हुए आप calculate कर सकते है ।ये पैसे आपको लगातार 1 साल तक मिलते रहेंगे जैसे ही आपके wallet में 150 रुपए हो जाते है आप इन्हें अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है ।ये अभी तक का सबसे powerful earning app है अगर अपने आज इस मौके को खो दिया तो आप आने वाले समय मे बहुत पछतायेंगे।इस app में जितने रुपए का आप power bank puchase करते है उसी हिसाब से आपको पैसे मिलते है सारे प्लान इस प्रकार हैबहूत से लोग इस app को fake बोलते है । भाई कभी इस्तमाल किया है इस app का जो इसे fake बता रहे है। खेर छोड़ो मैं दुसरो की बातों पर ध्यान नही देता इतना।मै आपको अपनी ही बात बताती हूं मैं खुद यकीन नही करती थी ऐसे apps पर जो बिना कुछ करे पैसे देते हो। पर मुजे पहले से पता था कुछ app free में भी पैसे देती है जैसे mcent app, taskbucks app पर अब ये app बन्द हो चुके है मैन इन apps से बहुत पैसा कमाया थापर जबसे मुजे इस power bank के बारे में पता चला पहले तो मेरा भी मन नही किया 600 रु लगाने का पर मैने सोचा 600 रुपए तो महीने में खर्च कर देता हूं फालतू में एक बार रिस्क ले ही लेता हूं सोचूंगी की पैसे कहि गिर गए।परन्तु अब तक मैने 600 लगाकर कम से कम 3000 रुपए अपने account में ट्रांसफर कर चुकी हूं और रोज कमा भी रही हु

क्या आप पैसे कमाने वाली वेबसाइट बता सकते हैं? काम करने का पूरा तरीका भी बतायेंगे? By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब देख भाई ऐसी website तो नही है परंतु एक App जरूर है जिससे आप बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते है। इस app की प्रसंसा किये बिना में मुद्दे की बात करती हु। इस एप्प से पैसे कैसे कमाए जाते है ? इस app से कितने तरीको से पैसे कमाए जाते है? क्या इस app में कुछ पैसा invest होगा ? क्या ये app भरोसे लायक है ? इस app के बारे में बताने से पहले मैं आपको अपने earning प्रूफ की कुछ फोटोज दिखा देती हूं । ताकि आपके कुछ विस्वास बना रहे । इस app से कमाई कैसे होती है और क्या इसमे पैसे invest होते है ? इस आप में आपको हर घण्टे के पैसे मिलते है, अगर आप किसी को refer करते है तो आपको 200 रुपए मिलते है।जिसको भी आप refer करेंगे उसकी earning का आपको 7% मिलता रहेगा पूरे 1 साल के लिए। इस app में आप fix deposit करके भी पैसा कमा सकते है आपको 5 दिन FD पर 100 पर 130 रुपए मिलेंगे । यानी कि छटे दिन आपको 130 रुपए मिल जाएंगे । इसका मतलब आपको 30 रुपए का फायदा हुआ। और आपके हर घण्टे के पैसे तो आ ही रहे है। ये कुछ तीन चार ...

CoinSwitch Kuber पर खरीदने और बेचने की कीमत में अंतर क्यों है?By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबट्विटरतारफेसबुकलिंक्डइनWhatsAppहम जानते हैं कि यह देखकर आपको आश्चर्य हो सकता है कि किसी भी समय एक ही क्रिप्टोकरेंसी की दो अलग-अलग कीमतें होती हैं, खरीद मूल्य बिक्री मूल्य से थोड़ा अधिक होता है। हालाँकि, यह ऐसा कुछ नहीं है जो CoinSwitch Kuber या कोई और तय करता है।स्टॉक और सोने सहित प्रत्येक संपत्ति के लिए खरीद मूल्य हमेशा उनके संबंधित बाजारों में उनके विक्रय मूल्य से थोड़ा अधिक होगा। यह अंतर सार्वभौमिक है और किसी भी मंच या बाजार के बावजूद मौजूद है।इसका कारण व्यापारिक बाजारों की प्रकृति है।उस ने कहा, खरीद और बिक्री मूल्य के विवरण में गोता लगाने से पहले, आइए पहले यह समझें कि किसी भी संपत्ति की कीमत खरीदार और विक्रेता के बीच उसकी सहमत कीमत से ज्यादा कुछ नहीं है।उदाहरण के लिए, आप कैसे जानेंगे कि रिलायंस के एक शेयर की कीमत ₹2000 है? केवल जब कोई इसे किसी को उस कीमत पर बेचता है और दूसरा व्यक्ति इसे खरीदता है तो क्या आप सहमत होंगे कि रिलायंस स्टॉक की कीमत ₹2000 है।क्रिप्टो खरीदें सिर्फ ₹100 . के साथविषयसूची खरीदने और बेचने में अंतर क्यों है?बाजार कैसे कार्य करता है?क्या प्राइस स्प्रेड सभी बाजारों में मौजूद है?सारांश में खरीदने और बेचने में अंतर क्यों है?प्रश्न पर वापस आते हैं, मान लें कि आपके पास 1 बीटीसी है जिसका औसत मूल्य ₹10 है, और अब आप इसे बेचना चाहते हैं। बेशक, आप इसे हमेशा ₹10 से अधिक कीमत पर बेचने की कोशिश करेंगे, है ना? इसी तरह, अगर आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं, तो आप हमेशा कम कीमत पर खरीदने की कोशिश करेंगे।हर कोई जितना हो सके कम से कम खरीदने और जितना हो सके उतना बेचने की कोशिश करेगा। इसी तरह एक बाजार भी काम करता है। बाजार कैसे कार्य करता है?बाजारों में लाखों व्यापारी हैं जो एक साथ खरीद और बिक्री कर रहे हैं, और एक ऑर्डर बुक उनसे सभी ऑर्डर रिकॉर्ड करती है।कोई भी व्यक्ति जो किसी संपत्ति को खरीदना या बेचना चाहता है, वह बाजार में प्रवेश करता है, संपत्ति की औसत कीमत को देखता है, और संपत्ति की मात्रा और उस कीमत के साथ अपना ऑर्डर देता है जिस पर वे इसे खरीदना या बेचना चाहते हैं।परिसंपत्ति की ऑर्डर बुक तब सभी बोलियों (ऑर्डर खरीदें) को रिकॉर्ड करती है और उस विशेष ऑर्डर के लिए पूछती है (ऑर्डर बेचती है) और सभी खरीद ऑर्डर को उच्चतम बोली मूल्य से सबसे कम और सबसे कम बिक्री मूल्य से बिक्री ऑर्डर को व्यवस्थित करती है। उच्चतम।मान लें कि बीटीसी की अंतिम औसत कीमत ₹10 है और बाजार में 5 खरीदार हैं; वे इसे जितना हो सके उतना कम पाने की कोशिश करेंगे और इसलिए तदनुसार बोली लगाएंगे - ₹9, ₹6, ₹8, ₹8, ₹7। बाजार क्या करेगा इन सभी बोलियों को उच्चतम से निम्नतम मूल्य तक व्यवस्थित करें - ₹9, ₹8, ₹8, ₹7, ₹6ये सभी मूल्य होंगे जिन पर आप बिटकॉइन बेच सकते हैं। बोली मूल्य = वह मूल्य जिसके लिए आप बेच सकते हैं।इसी तरह, मान लीजिए कि बीटीसी के लिए 5 सेल ऑर्डर हैं, लोग जितना अधिक हो सके बेचने की कोशिश करेंगे - ₹15, ₹14, ₹12, ₹11, ₹10, बाजार इन सभी पूछताछों को न्यूनतम से उच्चतम मूल्य तक व्यवस्थित करेगा ₹10, ₹11, ₹12, ₹14, ₹15।ये सभी मूल्य होंगे जिनके लिए आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं। कीमत पूछें = वह कीमत जिसके लिए आप खरीद सकते हैं।क्या आप देखते हैं कि यह स्वचालित रूप से एक खरीद और बिक्री अंतर कैसे बनाता है? अगर आप अभी 1 बीटीसी खरीदते हैं, तो आप इसे ₹10 में खरीद पाएंगे, जबकि अगर आप इसे बेचना चाहते हैं, तो आप इसे ₹9 में खरीद सकते हैं।किसी व्यक्ति द्वारा किसी संपत्ति को खरीदने के लिए तैयार की गई उच्चतम कीमत और जिस न्यूनतम कीमत पर कोई उसे बेच सकता है, के बीच के इस अंतर को मूल्य प्रसार कहा जाता है। इस मामले में, यह ₹10 - ₹9 = ₹1 . होगाक्या प्राइस स्प्रेड सभी बाजारों में मौजूद है?मूल्य प्रसार सभी बाजारों में मौजूद है, चाहे वह शेयर बाजार हो, कमोडिटी बाजार हो या यहां तक ​​कि क्रिप्टोकुरेंसी बाजार भी हो। बाजारों के प्राकृतिक प्रवाह के कारण खरीद और बिक्री का अंतर मौजूद है और इसे टाला नहीं जा सकता है।आइए आपको शेयर बाजारों से एक उदाहरण दिखाते हैं। एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज), अशोक लीलैंड पर स्टॉक में से एक के लिए ऑर्डर बुक की छवि नीचे दी गई है:पहले बॉक्स की पहली पंक्ति सभी बोलियां हैं और उस विशेष स्टॉक के लिए पूछती हैं, जो उच्चतम बोली मूल्य और सबसे कम पूछ मूल्य से व्यवस्थित है।बिड कॉलम वे सभी मूल्य हैं जिन पर लोग स्टॉक खरीदने के इच्छुक हैं; i:e वह कीमत जिसके लिए आप बेच सकते हैं। आस्क कॉलम वे सभी मूल्य हैं जिन पर लोग बेचने के लिए उत्सुक हैं, यानी वह मूल्य जिसके लिए आप खरीद सकते हैं।यदि आप अभी जाकर स्टॉक खरीदते हैं, तो आप इसे ₹131.35 में खरीदेंगे, यदि आप इसे बेचते हैं, तो आपको केवल ₹131.30 मिलेंगे, ₹0.05 का अंतर।क्रिप्टोकुरेंसी बाजारों में भी ऐसा ही होता है। इसलिए न केवल CoinSwitch Kuber पर बल्कि हर जगह हर क्रिप्टोकरेंसी के लिए हमेशा खरीद और बिक्री का अंतर होगा।आइए वज़ीरएक्स की बिटकॉइन (बीटीसी) ऑर्डर बुक देखें, उदाहरण के लिए:बीटीसी ऑर्डर बुक, वज़ीरएक्स - 11/6/21, 1:49 अपराह्नयदि आप इस बिंदु पर वज़ीरएक्स पर बिटकॉइन खरीदते हैं, तो आप इसे ₹28,35,000 में खरीदेंगे, जबकि यदि आप इसे बेचते हैं, तो आप इसे ₹28,33,850 पर खरीद सकते हैं, ₹1,150 का अंतर।यह आपको चौंका सकता है कि शेयर बाजार में प्रसार लगभग नगण्य है, जबकि क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार में प्रसार काफी ध्यान देने योग्य है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शेयर बाजार अत्यधिक परिपक्व है। क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार की तुलना में, इसमें अधिक खरीदार और विक्रेता हैं। नतीजतन, बोलियां और पूछना अधिक प्रतिस्पर्धी हैं, प्रसार को पतला करते हैं।जबकि क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार में, चूंकि यह कम व्यापारियों के साथ एक अपेक्षाकृत नया बाजार है, इसलिए आप व्यापक प्रसार देखते हैं।आप इस परिघटना को तरल और अतरल संपत्तियों के बीच भी देखेंगे। उदाहरण के लिए, बिटकॉइन जैसी तरल संपत्ति के लिए स्प्रेड, जिसमें खरीदारों और विक्रेताओं की संख्या एन है, एक इलिक्विड क्रिप्टोकरेंसी के लिए स्प्रेड की तुलना में पतला होगा।सारांश में खरीद मूल्य हमेशा किसी भी संपत्ति के विक्रय मूल्य से थोड़ा अधिक होता है, चाहे कुछ भी हो।यह दो कारणों से मौजूद है:खरीदार, जितना संभव हो उतना कम खरीदने की कोशिश कर रहे हैं और विक्रेता जितना संभव हो उतना बेचने की कोशिश कर रहे हैं।बाजार सभी खरीद आदेशों को उच्चतम से निम्नतम मूल्य तक व्यवस्थित करते हैं और सभी विक्रय आदेशों को निम्नतम से उच्चतम मूल्य तक व्यवस्थित करते हैंपुनश्च: KuberVerse एक शैक्षिक पहल है। यहां प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से व्यक्त की गई कोई भी बात निवेश सलाह नहीं है। और हम आपको निवेश करने से पहले अपना खुद का शोध करने के लिए कहते हैं। ट्विटर instagram तार यूट्यूब फेसबुककुबेरवर्स की सदस्यता लेंक्रिप्टो, निवेश और व्यक्तिगत वित्त पर ताज़ा समाचार और अंतर्दृष्टि आपके इनबॉक्स में वितरित की गई।

CoinSwitch Kuber पर खरीदने और बेचने की कीमत में अंतर क्यों है? By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब ट्विटर तार फेसबुक लिंक्डइन WhatsApp हम जानते हैं कि यह देखकर आपको आश्चर्य हो सकता है कि किसी भी समय एक ही क्रिप्टोकरेंसी की दो अलग-अलग कीमतें होती हैं, खरीद मूल्य बिक्री मूल्य से थोड़ा अधिक होता है।  हालाँकि, यह ऐसा कुछ नहीं है जो CoinSwitch Kuber या कोई और तय करता है। स्टॉक और सोने सहित प्रत्येक संपत्ति के लिए खरीद मूल्य हमेशा उनके संबंधित बाजारों में उनके विक्रय मूल्य से थोड़ा अधिक होगा।  यह अंतर सार्वभौमिक है और किसी भी मंच या बाजार के बावजूद मौजूद है। इसका कारण व्यापारिक बाजारों की प्रकृति है। उस ने कहा, खरीद और बिक्री मूल्य के विवरण में गोता लगाने से पहले, आइए पहले यह समझें कि किसी भी संपत्ति की कीमत खरीदार और विक्रेता के बीच उसकी सहमत कीमत से ज्यादा कुछ नहीं है। उदाहरण के लिए, आप कैसे जानेंगे कि रिलायंस के एक शेयर की कीमत ₹2000 है?  केवल जब कोई इसे किसी को उस कीमत पर बेचता है और दूसरा व्यक्ति इसे खरीदता है तो क्या आप सहमत होंगे कि रिलायंस स्टॉक की कीमत ₹2000 है। क्रिप्टो ...

आप वाकई पैसे कमाना चाहते है तो इस Post को आखिर तक पढ़े और हम आपको बताएँगे की Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum)By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबबाल वनिता महिला आश्रमआपको Internet पर कई सारे तरीके मिल जाएँगे, जैसे – Google Youtube, Blog, Freelancing आदि जिनसे आप पैसे कमा सकते है| पर जब से Instagram आया है इसने किसी भी अन्य Social Media Platform से कही ज्यादा Growth कि है|देखा जाये तो Instagram 6 Oct 2010 में आया था लेकिन 2020 में इस पर हर महीने 1 Billion Monthly एक्टिव Users है| इसके साथ ही यह 25% की Growth से आगे बढ़ रहा है और यह Rate भी हर साल Increase होती जा रही है|How to Get Ready to Earn From InstagramInstagram पैसा कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है पर पैसे कमाने के लिये भी दिमाग लगाना पड़ता है|यहाँ में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने से पहले बताना चाहूँगा की आपको क्या करना चाहिये –1 Find Your NicheInstagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है|जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके|ये आपकी Hobby या Passion हो सकता जैसे – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदिजब आप Account बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये –अपने Account एक बेहतर नाम का चुनाव करे|नाम के अनुसार Picture Upload करे जो उससे Relate करती हो|Bio में Proper Information दे की आप क्या कर रहे है और आपके Channel का Purpose क्या है|आप इसके साथ कुछ Emoji 😎 का भी इस्तेमाल कर सकते है|#2 Increase Your FollowersInstagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिये|असल सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा?अगर आप सोच रहे है की इसके लिये तो कम से कम 1 Million + Followers होने चाहिये तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप 20K Followers के साथ भी $100 Per Post तक कमा सकते है|Followers बढ़ाने के लिये आप Continue Base पर Photo or Video share करते सकते है जो वाकई लोगो की Influence करे|#3 Engagementइसका मतलब है की आप अपने Followers से कितने जुड़े हुए है|Engagement भी उतना ही मायने रखता है जितने आपके Followers.Example के लिए –आपके पास 20 हजार Followers है और आपने एक Brand को Promote किया और Post में link दे दिया|अब मान लीजिये की 2% Followers ने उस link पर click किया और उस Brand का Product खरीद लिया|यह बताता है की लोग आपसे कितने जुड़े हुए है और वे आप पर कितना विश्वास करते है|आपको इस 2% को और ज्यादा बढ़ाना होगा और लोगो से Engagement करना होगा|उसके बिना आपको Ad नहीं मिल पाएंगी और ना ही आप इससे ज्यादा पैसे कमा पाएँगे|Want to read more search on google . 👇👇बाल वनिता महिला आश्रमInstagram se paise kaise kamaye ? Technofact

आप वाकई पैसे कमाना चाहते है तो इस Post को आखिर तक पढ़े और हम आपको बताएँगे की  Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum) By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब बाल वनिता महिला आश्रम आपको Internet पर कई सारे तरीके मिल जाएँगे, जैसे – Google Youtube, Blog, Freelancing आदि जिनसे आप पैसे कमा सकते है| पर जब से Instagram आया है इसने किसी भी अन्य Social Media Platform से कही ज्यादा Growth कि है| देखा जाये तो Instagram 6 Oct 2010 में आया था लेकिन 2020 में इस पर हर महीने 1 Billion Monthly एक्टिव Users है| इसके साथ ही यह 25% की Growth से आगे बढ़ रहा है और यह Rate भी हर साल Increase होती जा रही है| How to Get Ready to Earn From Instagram Instagram पैसा कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है पर पैसे कमाने के लिये भी दिमाग लगाना पड़ता है| यहाँ में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने से पहले बताना चाहूँगा की आपको क्या करना चाहिये – 1 Find Your Niche Instagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है| जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सक...