How to create Bal Vanita Mahila Ashram Affiliate Blog? | Create Affiliate Marketing Website in 30 MinuteBy social worker Vanita Kasani Punjab44Hello friends, our topic of the day is how to create an Affiliate blog.,
बाल वनिता महिला आश्रम
Affiliate Blog कैसे बनाये? | 30 Minute में Affiliate Marketing Website बनाये
हेल्लो दोस्तों, आज का हमारा topic है Affiliate blog कैसे बनाये? आपका कोई blog या website है तो अपने Affiliate Marketing के बारे में जरूर सुना होगा. इसके जरिये आपको अपने blog या website से पैसे कमाने का मौका मिलता है। वैसे और भी कहीं तरीके है.
पर affiliate आसान और सबसे लोकप्रिय earning source में से एक है. अगर आप इसका उपयोग कर पैसे कमाने चाहते हो तो आपको इसके बारे में विस्तार में जानना बेहद जरुरी है. तो आइये जानते है
By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब Affiliate blog क्या होता है?
Affiliate का मतलब है किसी कंपनी या संस्था के साथ जुड़ जाना आपको आसान उदाहरण देकर समझाते ह. मान लीजिये आपकी कोई Products की दुकान है और आप अपने दुकान और products का अलग अलग तरीके से प्रचार कर अपने products को बेचना चाहते है.
उनकी बिक्री करना चाहते है तो इसके लिए आप किसी और के जरिये अपने दुकान और सामान का प्रचार करते है और अगर कोई आपके सामान को बेचने में कामयाब होता है तो आप उसे उसके बदले पैसे या फिर commission देते है.
Affiliate का process भी काफी हद तक वैसा ही होता है, आपको सिर्फ अपने blog/website पर किसी कंपनी के products का प्रचार करना होता है और उसे बेचना होता है. कोई आपके blog के माध्यम से अगर वो चीज़ खरीदता है तो इसके बदले कंपनी आपको कुछ commissionदेती है.
इस प्रक्रिया को Affhilet Marketinng भी कहा जाता है. आप mobile, TV, clothes, electronics products आदि. जैसे कहीं सामान को अपने blog या website के माध्यम से sell कर सकते है और ख़ास बात ये है कि, आपको ये सब किसीके दरवाज़े पर या किसीको फेस टू फेस मिलकर नही बेचना है, आपको सिर्फ अपने blog के माध्यम से online ये प्रक्रिया करनी होती है.
Affiliate Blog बनाने के लिए क्या चाहिए?
अगर आप Hosting, Consumer goods, Books या किसी भी product के लिए affiliate blog या website बनाना चाहते है. तो उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी चीज़े होनी चाहिए। जैसे की…
- ब्लॉगर या wordpres बनाएंगे.
- किस तरह का domain चाहिए .
- किस तरह के product का affiliate करेंगे.
- कौन सी भाषा में content लिखेंगे
तो आईये इसके बारे में विस्तार से समझते हैं और जानते है की कैसे आप एक successful affiliate blog बना सकते है?
Best Topics Or Niches For Affiliate Blog
Affiliate ही नहीं किसी भी तरह का blog create करने के लिए आपको सबसे पहले तय करना होगा की किस तरह का niche यानि Topic आप select करेंगे जिस पर बेहतर content बना सके और लम्बे समय के लिए बना सके.
यहाँ पर मैंने आपको कुछ top affiliate blogging niches के बारे में बता देता हूँ जिससे आपको select करने में आसानी होगा और आप Affiliate blog बनाने के लिए सही topic चुन सकते है.
- Health and Fitness
- Wealth and Money
- home appliances
- Personal Beauty
- Sports & Outdoors
- Mobile Accessories
- Kitchen Tools
- Books & eBooks
- Fashion Lifestyle
- Software
- Electronics
- Pet Supplies
- Web hosting
जब आप अपने new blog topic select करने के बाद अब सबसे जरुरी चीज़ है जो आपको खरीदना चाहिए वो है Domain, तो आईये इसके बारे में जानते है.
Domain Name For Affiliate Blog:
अगर आपके मन में सवाल है की Affiliate blog के लिए डोमेन कैसे ख़रीदे? तो इसके लिए आपको थोड़ा research करना होगा तब जाकर idea मिलेगा की कौन सा domain आपके लिए सबसे suitable हो इस तरह के ब्लॉग ले लिए तीन तरीके होते है जिससे आप डोमेन सेलेक्ट कर सकते है.
- Exact Match Domain (EMD)
- Partial Match Domain (PMD)
- Brand-able domain name
EMD- अगर आप ऊपर दिए गए affiliate topic में कोई niche select करते है blog के लिए तो अगर डोमेन बिलकुल topic जैसा है. तो यह EMD कहा जाता है example- bestwebhosting.com.
PMD के बारे में भी आपको Idea लग गया होता है अगर टॉपिक related डोमेन है लेकिन बिलकुल exact keyword पर नहीं होगा जैसे की makedietplan.com
अगर आप अपने brand के नाम से डोमेन खरीदते है जिसमे कोई जरुरत नहीं है की जो product का affiliate आप कर रहे है उसका नाम या related keyword डोमेन में हो तो इसे branded domain कहेंगे.
आप इन तीनो तरीको के माध्यम से बेहतर डोमेन पा सकते है लेकिन आप ध्यान दे की Affiliate blog के लिए targeted domain ही ख़रीदे इससे आपको रैंकिंग में बहुत benefit मिलेगा.
Domain कैसे ख़रीदे?
आप ब्लॉग बना रहे है और उसके जरिये Affiliate marketing करना चाहते है, तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको एक अच्छे domain को खरीदना पड़ेगा.
आज हम आपको सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय वेबसाइट Godaddy के माध्यम से डोमेन कैसे ख़रीदे ये क्रमश बतायेंगे.
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाईल/कंप्यूटर के ब्राउज़र से google.com में जाकर godaddy.com वेबसाइट को सर्च कर उसे ओपन कीजिये.
Step 2. Godaddy में enter होने के बाद आपको ऊपर राईट साइड में चार छोटे लोगो शो होंगे, call, question mark, face और cart का, आपको तीसरे लोगो पर यानी face वाले लोगो पर क्लिक करके Create My Account पर क्लिक कर अपना अकाउंट बनाना है.
Step 3. अब आपके मोबाईल/कंप्यूटर के स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें All Products and Services ऑप्शन के नीचे Domains का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको उसके नीचे सर्च बार में search for a new domain में आप जो domain खरीदना चाहते है उसे टाइप कर सर्च कीजिये (नाम के आगे .com, .in, .org आदि. जो भी आपको चाहिए वो लगाना ना भूले)
डोमेन सर्च करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको आपका डोमेन available है या नहीं का मेसेज शो होगा और उसके सामने उसकी Price भी शो होगी.
Step 4. अगर वो डोमेन उपलब्ध नही होगा तो आपको taken यानी पहले से किसीने लिया है यह मैसेज शो होगा। लेकिन इसके बदले आपको उसी नाम के दूसरे डोमेन नीचे उपलब्ध कराये जायेंगे, जैसे, अपने डॉट कॉम को सर्च किया है तो आपको डॉट in, डॉट org, डॉट xyz, dot net आदि. विभिन्न डोमेन उपलब्ध होंगे। आप चाहे तो उन्हें चुन सकते है या फिर फिरसे नया डोमेन सर्च कर सकते है.
Step 5. आप जो डोमेन select करेंगे उसके आगे Add to cart के विकल्प पर क्लिक करना है और आपको Continue to cart पर क्लिक करना है.
Step 6. अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको कुछ विकल्प शो होंगे, जो आपको एक्स्ट्रा सर्विस provide करायेंगे, जैसे, Linux web hosting और अन्य. अगर आपका बजट कम है तो No Thanks के विकल्प को चुन लीजिये और continue to cart पर क्लिक करिये.
Step 7. अब एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको डोमेन रजिस्ट्रेशन इनफार्मेशन के ऑप्शन में अपनी details भरनी है.
- Name
- Last Name
- Organization
- Country/Region
- Address postal code
Step 8. डोमेन की वास्तविक किंमत के अलावा कुछ services की price भी उसमें add की जाती है, इसलिए ज्यादा किंमत देखकर परेशान ना होने की जरूरत नही आप उन सारी सर्विसेज को delete कर सकते है सिर्फ आपको उनके नीचे दिए delete के लोगों पर क्लिक करना है.
Step 9. Save करने के बाद आपके स्क्रीन पर Payment का पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको आपना डोमेन कौनसे method से खरीदना चाहते हो उसके विकल्प शो होंगे। उदा. – Debit Cards, Credit Cards, Net Banking, Wallet आदि.
Hosting For Affiliate Blog:
अगर आप Amazon या कोई भी affiliate blog रहे है तो उसमे बहुत customization की जरुरत होती है. ऐसे में आप Blogger का इस्तेमाल तो नहीं करेंगे और इसके लिए आप WordPress पर अपना blog बनाना चाहेंगे ऐसे में आपको domain के लिए के जबरदस्त hosting की जरुरत होगी यहाँ पर मैंने आपको कुछ बेहतर WordPress Hosting companies के बारे में बता रहा हूँ जो की Affiliate blog host करने के लिए सबसे बेस्ट है.
Bonus: आप जिस Country करने के लिए एफिलिएट करना चाहते है. उस देश के Server पर अपना होस्टिंग ख़रीदे तो आपके लिए बेहतर होगा. Example Unite State, Canada, UK or India.
- Siteground
- Hostinger (Recommended)
ये दोनों सबसे बेहतर Affiliate blog hosting है जो की affordable भी है और performance भी बेहतर है. इसके साथ अगर आप बड़ी website बनाने की सोच रहे है तो आपको यहाँ से VPS भी मिल जायेगा.
:होस्टिंग के साथ आपको Cpanel दिया जाता है. cPanel आपके Web Hosting को कंट्रोल करने का कार्य करता है। इसमें आपको log in होना होता है। यहाँ पर आपको कहीं सारे features और tools दिये जाते है. जिसका उपयोग आप अपने ब्लॉग के लिए कर सकते है.
Hosting कैसे ख़रीदे?
होस्टिंग खरीदना, बिलकुल उसी तरीका का होता है जैसे की आप Flipkart या Amazon से कोई product Purchase करते है. अगर आप Siteground affiliate web hosting खरीदना चाहते है.
Step 1. सबसे पहले Siteground website पर जाए.
Step 2. Hosting सेलेक्ट करे, चुकी हम WordPress Blog बना रहे है तो हम WordPress Hosting Select करेंगे.
Step 3. अब आप अपने budget और जरुरत के हिसाब से एक plan select करे.
Step 4. अगर अपने Domain Godaddy से खरीद लिया है तो उसे यहाँ दर्ज करके आगे बढे.
Step 5. अब आप personal information दर्ज करके payment process complete करे.
Note: अगर अपने Domain Godaddy से और Hosting Siteground से ख़रीदा है तो एक बड़ा सवाल होता है. दोनों को connect कैसे करे? इसका जवाब है जब आप होस्टिंग Buy करते है तो आपको दो NameServer मिलते है. जिन्हे Godaddy पर जाकर update करना होता है.
- आपको DNS के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको नीचे Nameserver का एक विकल्प दिखाई देगा.
- आपको इसमें Using default nameserver के सामने change के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपने जहां से होस्टिंग खरीदी है, वहां से आपको एक mail मिला होगा, उसमे आपको Nameserver दिये होंगे. आपको उन्हें एक एक कर copy करना है
- आप अपने जो change का विकल्प खोल रखा है, उसमे आपको custom का ऑप्शन सेलेक्ट करना है और copy की गए nameserver को paste करना है और save करना है.
- डोमेन को होस्टिंग के साथ जुड़ने में कुछ समय लग सकता है.
- इस तरह से आप डोमेन को होस्टिंग के साथ जोड़ सकते है.
Affiliate WordPress Blog Setup कैसे करे?
हमने डोमेन ख़रीद लिया, होस्टिंग ख़रीदे और डोमेन को होस्टिंग के साथ connect भी कर लिया अब बारी आती है. WordPress Install और Setup करने की ताकि हमारा ब्लॉग live सभी को दिख सके.
जैसा मैंने ऊपर बताया सभी hosting के साथ आपको एक cPanel मिलता है जहा से WordPress एक Minute में Install किया जा सकता है. इसके लिए बस आप होस्टिंग में लॉगिन करे और cPanel पर क्लिक करे.
Step 1. cPanel में लॉगिन करने के बाद सबसे नीचे दिए गए Application section में आ जाये यहाँ पर आपको WordPress दिखाई देगा.
Step 2. अब आप WordPress Install करे और साथ में एक UserName और Password Create करे.
Step 3. अब आपका WordPress blog ready है और आप अपने डोमेन नाम के साथ admin और wp-admin लगाकर उसमे लॉगिन कर सकते है जो Changes चाहिए जैसे की Theme, Plugins ये सब install कर सकते है.
बाल वनिता महिला आश्रमदोस्तों ये सबसे आसान तरीका है WordPress Affiliate Blog Create करने का और उम्मीद है आपको समझ में भी आ गया हो की Affiliate blog कैसे बनाये? हमने इसी तरह Food Blog Create करने का भी तरीका बताया है. आप उसे भी चेक करे और अगर कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये
Spread the love
3 thoughts on “Affiliate Blog कैसे बनाये? | 30 Minute में Affiliate Marketing Website बनाये”