Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2021
By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब -March 15, 20210
Blogging से पैसे कैसे कमाए? (Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2021) ब्लॉगिंग क्या है, अर्थ, कैसे करें, बनाएं, बिल्डिंग क्या है, माइक्रो ब्लॉगिंग (Blogging Kya Hai, Meanings, Websites, Course, Kaise Kare, Beginners, in hindi)
अगर आपने अपना New Blog बनाया है और आपको लगता है कि अब आपके पास पैसे आना start हो जायेंगे तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है| सिर्फ Blog बनाने से पैसे नहीं आते है आपको Blog के साथ Efforts भी लगाने होते है| इस Article में, मै आपको बताउंगा की Blogging से पैसे कैसे कमाए? (Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2021)
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
क्या आप जानते है कि हर साल लगभग 60% Blogger Blog बना के 4 से 5 महीने Work करने के बाद Blogging करना बंद कर देते है? ये जानकर आपको थोड़ा Shocking लग रहा होगा लेकिन ये सत्य है ऐसा इसलिए होता क्योकि इनमे Patience नहीं होता है उन्हें लगता है की सिर्फ कुछ महीने Article लिखने से या only 40 से 50 लिख देने से उनके Blog पर पैसे आना start जायेंगे और ऐसा ना होने से वो Blog लिखना बंद कर देते है.
Blogging 2021 में एक बहुत बड़ा Field बन गया जिसमे Blogger का आना जाना लगा रहता है आपको लग रहा होगा की मै कितनी Rudely तरीके से आपको बता रहा हूँ लेकिन दोस्तों यही सचाई है अगर आप चाहते है कि आपके साथ ऐसा ना हो और Specially New Bloggers जिन्होंने अभी अभी Blog लिखना स्टार्ट किया है और आप अपने Blog से पैसे Earn करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है यहाँ में आपको बताऊंगा की Blogging से पैसे कैसे कमाए? (Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2021)
ये Article आपके लिए बहुत Interesting होने वाला तो इसलिए इसके एक भी Point को miss मत करियेगा तो चलिए शुरू करते है|
Blogging क्या है और इसे कैसे करते हैं?
Table of Contents
Blogging क्या है और इसे कैसे करते हैं?
Blogging से पैसे कैसे कमाए: 10 आसान तरीके!
1. Affiliate Marketing
2. Guest Post
3. Sponsored Post
4. Sell Ebook
5. Google Adsense
Buy Hostinger Hosting and Free SSL
Additonal discount code:- SEOPAVAN
6. Native Ads
7. Link Shortener
8. Sell Services
Coaching
Consulting
9. Sell Own Products
10. Premium Content
निष्कर्ष: Blogging से पैसे कैसे कमाए
FAQ: Blogging से पैसे कैसे कमाए
Q : Blogging से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले व्यक्ति कौन कौन से हैं ?
Q : क्या 2021 में Blog शुरू करना सही है ?
Q : इंडिया कौन से Blogging Niche में सबसे ज्यादा पैसा है ?
Blogging, अपनी सभी Skills का अच्छे से Use करके एक Meaningful Article लिखना ही Blogging कहलाता है | Blogging एक ऐसी opportunity है जो Bloggers के लिए बहुत helpful होता है जिसमें आप SEO की मदद से अपने article को Google search engine में Rank करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं| पर SEO दिखने में जितना छोटा है उतना है पेचीदा है जिसमें On Page, Off Page, Technical और Local SEO जैसे कई SEO के भाग का प्रयोग किया जाता है|
Blogging को जब start किया गया था तब उसे सिर्फ एक Diary लिखने के लिए या किसी Topic के बारे में अपनी कुछ Information देने के लिए या उस पर कुछ अपनी राय देने के लिए Use किया जाता था लेकिन तब से लेकर अब तक Blogging में काफी कुछ change हो गया है अब Blogging का इस्तेमाल Business Websites के लिए भी किया जाता है | Blogging में लगातार Update किये जा रहे है इसे Users के लिए और engaging बनाया जा रहा है, इसमें Informal Language को भी Add किया जा रहा है|
अभी आपने जाना की Blogging क्या है? और अब जानते है की इसे कैसे करते है?
यहाँ कुछ Points जिनसे आपको इसे समझने में आसानी होगी
अपने Blog के लिए एक Unique नाम Select करे|
Blog के लिए Domain Name और Hosting Purchase करते है|
Blogging में आपको वेबसाइट को मैनेज करना होता है|
Blogging से पैसे कैसे कमाए: 10 आसान तरीके!
Blogging से पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन यहाँ मै आपको 10 सबसे आसान तरीके बताऊंगा
1. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा Process है जिसमे आप किसी Company के Products या किसी Branded Product की Marketing करके Commission के रूप में पैसे कमा सकते हो| Simple Words में कहा जाये तो Affiliate Marketing में आप ऐसे Products को Promote करते हो जिनका Market में ज्यादा Demand होता है जैसे Beauty Products, Fitness Products या Branded Clothes etc. इन सभी के Sell से जो Profit होता है उसका एक छोटा सा amount आपको मिलता है|
सबसे पहले Amazon ने ही Affiliate Marketing के Concept को India में start किया था|
क्या आपने कभी सोचा है की आप सो रहे हो और तभी आपके Account में पैसे आ रहे हो? ये सुनने में एक सपने जैसा लगता है लेकिन ये Dream Possible हो सकता है|
Affiliate Marketing एक ऐसा Field है जिससे आप जिसमे थोड़ी से मेहनत करने पर आप लाखो में पैसे Earn कर सकते हो तो चलिए समझते है की आप Affiliate Marketing कैसे कर सकते है?
सबसे पहले आप एक niche Select की किस Topic पर Affiliate Marketing करना चाहते हो|
उसके बाद एक Website बनाये जिस topic पर Affiliate Marketing करोगे
. Website के लिए Domain Name और Hosting Purchase करे|
Affiliate Marketing के लिए Youtube चैनल भी एक अच्छा Platform है|
E Book पेज से भी Affiliate मार्केटिंग की जा सकती है|
Social Media Page Create करके भी Affiliate Marketing कर सकते है|
2. Guest Post
अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा Traffic आता है तो आप Guest Post के जरिये अच्छे Earning कर सकते है| जब आप अपने Blog के लिए Post करते है तो इसे Simple Post कहते है लेकिन जब आप किसी दूसरे के लिए अपने Blog पर Post करते है तो इसे Guest Post कहते है| Guest Post दो प्रकार के होते है|
Free Guest Post
Paid Guest Post
Free Guest Post में आप Free में किसी Blogger के article को Post करते हो लेकिन Paid Guest Post में आप कुछ Amount ले कर Post करते है| Guest Post में जो Post आप अपने Blog पर करते है वो अपने ही similar Blogger का करते है| Guest Post में Blogger ही आपको Post Ready करके देता है और उसमे अपनी Blog की Backlinks देता है जिसे आपको केवल अपने Blog पर Post करना होता है इस तरह आप Blogging से पैसे कमा सकते हो|
3. Sponsored Post
दोस्तों अगर आपकी Website पर अच्छा खासा Traffic आता है तो आप Sponsored Post के जरिये अच्छे पैसे Earn कर सकते हो | जब कोई Blogger आपके Blog पर अपने Content को Publish करवाता है तो वो उसके लिए आपको कुछ Amount Pay करता है इसे ही Sponsored Post कहते है|
Sponsored Post को Promoted Post भी कहते है | Sponsored Post में आप अपने Blog पर किसी कंपनी के Product का Review देते है या Company के बारे में Review देते है जिसके लिए Company आपको पैसे देती है
आप Sponsored Post और Affiliate Marketing दोनों को Combine करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हो| Sponsored Post करने से आपका Website बहुत ही Professional लगता है|
चलिए जानते है कि Sponsored Post कैसे करते है?
Sponsored Post करने का सबसे अच्छा तरीका आपकी वेबसाइट होती है जब आपकी वेबसाइट पर Traffic आना start हो जाता है तो आप अपने Readers के सामने एक Image Built कर लेते है जो आप पर trust करते है और जब आप अपने Blog पर किसी दूसरे Blogger के Content का Sponsored Post करते है तो आपके Mostly Visitors उस Post पर जाते ही है इससे आप अपनी Blogging के जरिये पैसे Earn कर पाते है|
4. Sell Ebook
2021 में किसी के पास इतना Time नहीं है की वो Book Store पर जाकर Book खरीद सके और अब Internet की सुविधा भी अच्छी हो गयी है इसलिए Mostly लोग Online Platform से ही Book खरीदते है तो अगर आप में भी अच्छा Blog लिखने का Talent है और आपके Blog पर अच्छा Traffic आता है तो आप भो अपनी खुद की eBook लिख कर Sell कर सकते है और eBook Sell करके एक Sizeable amount कमा सकते है|
चलिए जानते है कि E book कैसे Sell करते है?
Ebook Sell करने के लिए सबसे अच्छा Platform आपका Blog होता है जितना Meaningful आप अपने Blog को लिखते है और उसे अच्छे से Describe करते है उतना ही आपके Visitors को अच्छा Experience मिलता है|
यदि आप Ebook Sell करके पैसे earn करना चाहते है तो इसमें आपको ये जानने की कोशिश करनी चाहिए की आपके Visitors को और कौन कौन से topics में Interest है| उनके Interest के According ही आपने Ebook को लिखना चाहिए अगर आपने ऐसा किया तो इससे आपको ये फायदा होगा की जो आपके पुराने Visitors वो तो आपकी Ebook Purchase करेंगे ही साथ ही में जो New Visitors होंगे वो भी आपके Eboook खरीदने में दिलजस्पी लेंगे और इससे आपकी Ebook की Sell अच्छी होगी|
5. Google Adsense
जो Bloggers पहले से Blogging करते आ रहे है उनको पता होगा ही Adsense क्या होता है? लेकिन जिन्होंने अभी हालहि में Blog लिखना Start किया उनके लिए में बता दूँ की Google Adsense Google का ही एक Product है जिसके जरिये आपके Blog पर Ads आते है|
Blog लिखने के लिए आपका content Impressive और Effective होना चाहिए जिससे आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आये | Blogging से पैसे कमाने के लिए Google Adsense One of The Best तरीका है खासकर New Bloggers के लिए जिन्होंने कुछ Time पहले ही Blog लिखना start किया हुआ है उन्हें Google Adsense से बहुत फायदा होता है| इसमें आपको अपना ज्यादा Input नहीं देना होता है|
चलिए जानते है कि आप Google Adsense से पैसे कैसे कमा सकते है?
अगर आप चाहते है की आपके Blog पर जल्दी से जल्दी Ads आये तो Google Adsense एक बहुत अच्छा option है जब आपको लगे की अब आपके Blog पर अच्छा Traffic आना Start हो गया तब आप अपने Blog को Google Adsense से Link कर दे |
उसके बाद Google खुद आपके Readers के Interest को Analysis करके Ads दिखाता है Google Adsense में सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें आपको Approval जल्दी मिल जाता है|
Buy Hostinger Hosting and Free SSL
Additonal discount code:- SEOPAVAN
Google खुद से ही ये तय करता है की कौन सा Ads कहा दिखाना है इसमें आपको अपना ज्यादा Efforts नहीं लगाना होता है और इस प्रकार आप अपने Blogging से एक Sizeable Amount Earn कर पाते है|
6. Native Ads
Native Ads ऐसे Ads होते है जिसमे आपके Wedsite पर किसी Company के products या Affililate Marketing के Products Promot कराये जाते है और इससे आपके Blog को अच्छे पैसे मिलते है| Native Ads आपकी Website पर Normal Ads के साथ show होते है|
चलिए जानते है की Native Ads से पैसे कैसे कमाए?
बाकि सभी की तरह Native Ads से भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते है| Native Ads में आपके Readers के Interest को Analysis करके उनको Products के Ads दिखाए जाते है इसलिए जब कोई Readers आपकी website के Native Ads पर Click करता तब आपको उसके Per Click के According पैसे मिलते है|
जैसे अगर आपकी Website Fitness के ऊपर बनी है तो आपके वेबसाइट पर Fitness Products show किये जाते है या आपकी Website Beauty tips के ऊपर बनी है तो आपके Website पर Beauty Products के Native Ads show होते है| इसलिए Native Ads को इस प्रकार से बनाया जाता है जिससे वो Readers को देखने में काफी Attractive लगे और वो उस Ads पर Click करे Native Ads का CTR भी Professionally तरह से तैयार किया जाता है|
7. Link Shortener
क्या आप जानते हैं की आप एक link को copy और paste करके भी काफी पैसे कमा सकते हैं? हाँ यह एक दम सही है, अगर आप एक वेबसाइट रन कर रहें है और आपके पास थोड़ी बहुत audience है जो आपकी link पर click करती हैं| तो आप आराम से महीने के 100 से $200 तक कमा सकते हैं| क्या आप जानना चाहते हैं की आप यह कैसे कर सकते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं की link shortener websites कौन कौन सी हैं?
तो चलिए सबसे पहले समझते हैं, की आप यह कैसे कर सकते हैं
पहले तो आप किसी भी link shortener website को open कर लें और उस पर account register कर लें फिर अपने destination URL को link shortener website के जरिये short कर ले| जिससे जब भी कोई भी user इस link पर click करेगा तो सबसे पहले वह सबसे पहले एक advertising page पर जायेगा जहाँ उसे 10 सेकंड तक wait करना होगा उसके बाद वह आपके द्वारा दिए गए destination website पर redirect हो जायेगा|
Note: इंटरनेट पर मिलने वाली 90% से भी ज्यादा link shortener websites fake होती है जिनसे आपको कुछ भी नहीं मिलता है तो इसीलिए बड़े ही ध्यान से वेबसाइट का चुनाव करें|
चिंता मत करिये में आपको कुछ ऐसी websites के बारे में बताऊंगा जिसपर आप 100% भरोसा कर सकते हैं| क्योंकि वह बहुत पुरानी जिनके जरिये मैंने खुद काफी अच्छी income generate की है| तो क्या आप तैयार है उन websites के नाम जाने के लिए?
Adfly
Shorts.st
8. Sell Services
अगर आपको लगता है की आपमें अच्छा Blog लिखने का Talent है और आप अपने Blogging skills से अपने Users को Impress कर सकते है और उन्हें आपसे कुछ सिखने को मिल सकता है तो मै यहाँ आपको 2 ऐसी services बताऊंगा जिनका Use करके आप अच्छी earning कर सकते है|
Coaching
2021 में बहुत से Bloggers अपनी खुद की Coaching Classes चलाते है| Coaching Classes बहुत ही अच्छा option पैसे कमाने का इसमें आपको कही जाना नहीं होता आप अपने घर से ही Classes Run कर सकते है और 2020 में Corona के बाद Online Classes का बहुत Trend हो गया है इसमें आप अपनी Website के Topic के According अलग अलग तरह के Classes चला सकते है जैसे Education Classes या Yoga Classes| इससे आपको Double फायदा होगा पहला आप अपने Blog से पैसे earn करते रहेंगे और दूसरा Coaching Classes से भी पैसे कमाते रहेगे|
Consulting
अगर आपकी Website Stock Marketing, या Digital Marketing या other किसी Field से Relative है और आपको उस Field की अच्छी knowledge है तो आप खुद का एक Consulting Website भी open कर सकते है| क्या आपको पता है Consulting से बहुत पैसे Earn किये जा सकते है बस इसमें जब कोई आपसे अपनी किसी Confusion या Problem को लेकर Consult करता है तो आपको उसको Advise देनी होती है और इसके Return में आपको अच्छा Amount मिलता है|
9. Sell Own Products
यदि आपके Blog पर अच्छा Traffic आता है तो आप Ecommerce के जरिये अपने Products को अपने Own Blog पर Sell करके अच्छी earning कर सकते है जैसे आपका कोई Fitness Blog है तो आप उसमे आपने Fitness के Products Sell कर सकते है| आप ये तो अच्छे से जानते होंगे की Amazon Ecommerce के Field में सबसे बड़ी Website है और अभी उसने कुछ time पहले ही अपने Revenue को Improve किया है|
चलिए जानते है की आप अपने Products कैसे Sell कर सकते है?
आप अपने Blog पर अपने Product की Marketing कर सकते है| अपने Blog पर आप खुद के Product का Compare किसी दूसरे के Product से करके अपने Readers को ये बता सकते है की आपका Product उनके Product से कैसे अलग है? आप Spotify या WordPress का use करके अपनी Own Ecommerce Website Create कर सकते है| इससे आप एक अच्छा amount Generate कर सकते है|
आपको अपने Products को Sell करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आपके Blog पर अच्छा Traffic आता हो आपके पास ऐसे Visitors होने चाहिए जो आपके Blog पर Trust करते हो और जो भी Product आप अपने Blog के Sell करे वो उसे Purchase कर ले|
10. Premium Content
Blogging से पैसे कमाने के लिए Premium Content भी एक अच्छा तरीका है इसके लिए आपको अपने Blog पर अच्छा Traffic चाहिए होता है अगर आपके Blog लिखने का Style Unique है और बाकी Blogger से अलग है साथ ही में आप अपने Blog पर अपने Visitors को उनके Interest के According Information Provide करते है तो इससे आपके Blog पर Traffic Increase होने के Chances बढ़ जाते है जिसके जरिये आप अपने Blog पर अपने Readers का एक Group Built कर सकते है|
चलिए जानते है की आप Premium Content से पैसे कैसे कमा सकते है?
सबसे पहले आपको ऐसी Website बनानी चाहिए जिसमे आपकी Knowledge अच्छी हो जब आपकी जानकारी उस Field में ज्यादा होगी| तभी आप अपने Readers को Professional तरीके से Content समझा पाएंगे जैसे आपकी website Education, Stock Marketing, Digital Marketing या अन्य किसी other topic पर बनी हो तो इससे आपके ब्लॉग पर Traffic ज्यादा आएगा|
शुरआत में आपको अपने Readers बढ़ाने के लिए Free में Content को रीड करने की permission देनी होगी उसके बाद आप अपने Blog पर Premium कंटेंट रख सकते है जिसमे आपके readers को आपका Content पढ़ने के लिए पैसे देने होंगे और इस प्रकार आप अपने Blog से पैसे कमा सकते हो|
निष्कर्ष: Blogging से पैसे कैसे कमाए
जैसे की इस Article में आपने जाना की Blogging से पैसे कैसे कमाए? दोस्तों Blogging आप तभी करे जब आपको लिखना अच्छे से आता हो आपमें इतना Self Confidence हो की आप अपने Thoughts से अपने Readers पर अच्छा Impression डाल सके|
Blogging में सबसे ज्यादा Important होता है उसे Continue रखना ऐसा नहीं होना चाहिए की अपने कुछ Time पहले ही Blog लिखना Start है किया है और Traffic न आने की वजह से 8 से 9 महीने बाद बंद कर दे| आपको अपने Blogging को Continue रखना चाहिए| हो सकता है आपके Blog पर Traffic आने में थोड़ा टाइम लगे लेकिन अगर अपने Blog पर अच्छे से Work किया तो Definitely आपके Blog पर Traffic आएगा|
Blogging se Paise kaise Kamaye इसके लिए इस Article में मैंने आपको 10 ऐसे तरीके बताये जिनसे आप एक Sizeable Income Generate कर सकते है|
जब आप के Blog पर Traffic आना Start हो जाये तब आप Affiliate Marketing के जरिये पैसे Earn कर सकते हो, Guest Post Free और Paid दोनों प्रकार से होती है आप Paid Guest Post के जरिये पैसे कमा सकते हो, Sponsored Post के जरिये, अपने Blog पर E book Sell करके पैसे कमा सकते हो, Google AdSense से भी आप अच्छी Earning कर सकते हो, Native Ads के जरिये, या Link Shortner करके, अपनी Services जैसे Coaching और Consulting के जरिये, अपने Products को Sell करके या आपके Content लिखने का तरीका इतना अच्छा है और आपको लगता है की आपके Readers आपके Content को पढ़ने के लिए पैसे देंगे तो आप Premium Content के जरिये पैसे Earn कर सकते है|
FAQ: Blogging से पैसे कैसे कमाए
Q : Blogging से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले व्यक्ति कौन कौन से हैं ?
Ans : दोस्तों आज में आपको 10 ऐसे Bloggers के नाम बताऊंगा जिनकी Blogging से Monthly Income लाखो में है.
Amit Agarwal
Harsh Agarwal
Pavan Agrawal
Faisal Farooqui
Sharadha Sharma
Varun Tammada
Shrinval Tamda
Ashish Shinha
Arun Prabhudeshai
Jaspal Singh
Amit Bhavani
वनिता कासनियां पंजाब
Q : क्या 2021 में Blog शुरू करना सही है ?
Ans : अगर आप सोच रहे होंगे की 2021 में Blog स्टार्ट करना सही है तो मै आपको बता दू की ये बिल्कुल सही है बल्कि आप जितना late करेंगे ये उतना ही आपके लिए मुश्किल हो जायेगा क्योकि Blogging एक बहुत बड़ा Field और यहाँ हर साल New Bloggers आते है इसलिए अगर आप भी 2021 में Blog Start करने की सोच रहे है तो इसमें Delay मत करिये|
Q : इंडिया कौन से Blogging Niche में सबसे ज्यादा पैसा है ?
Ans : अगर आपकी Blogging की niche अच्छी है तो आप Blogging से अच्छे पैसे कमा सकते है मै आपको बताता हूँ की Blogging के लिए सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली niche कौन सी है –
Government Job Website
Technical Niche
News Website
Fitness Website
Amazon Affiliate Blog
Comments