Skip to main content

Skip to contentDistilled Water बैटरी का पानी बनाने का बिजनेस शुरू करें।मिल रही है 90% की मददBy Vnita kasnia PunjabBattery water businessदोस्तों आजकल आपको बैटरी हर घर में मिल जाएगी क्योंकि हम इसका इस्तेमाल इनवर्टर (Inverters) चलाने के लिए करते हैं। यहj बैटरी सिर्फ इनवर्टर तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल गाड़ियों में तथा फैक्ट्रियों में बहुत सारी मशीनों को चलाने के लिए किया जाता है। आपको पता होगा कि बैटरी को प्रॉपर तरीके से काम करने के लिए Distilled Water की जरूरत होती है। यह एसिड पानी और सल्फ्यूरिक एसिड (Sulphuric acid) का मिश्रण होता है। आमतौर पर हम इसे बैटरी का पानी कहते हैं। जब बैटरी के अंदर यह पानी कम होने लगता है तो इसका असर बैटरी के परफॉर्मेंस पर होता है।आज हम आपसे इसी बैटरी के पानी को बनाने के बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं। यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल(Profitable) बिजनेस है और इसमें कंपटीशन बहुत ही कम है। तो चलिए जानने का प्रयास करते हैं कि यह बैटरी का पानी कैसे बनाया जाता है, इसका प्लांट लगाने में कितना खर्चा आता है और आप इसमें कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं। सबसे पहले हम इसमें लगने वाले इक्विपमेंट्स (Equipments) की बात करते हैं।बैटरी वाटर बनाने के लिए जरूरी सामान I Equipment needed to make Distilled Waterबैटरी वाटर प्लांट में मुख्य रूप से जो दो मशीनें लगाई जाती हैं उनका नाम है एनायन सिलेंडर तथा केटाएन सिलेंडर। यह दोनों मशीनें पानी को आयनिक करती हैं। जिस पानी का उपयोग हम बैटरी में करते हैं उसका टीडीएस माईनस 5 (-5) से 10 के बीच में होता है। 0 से 8 टीडीएस (TDS) का पानी बैटरी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।एनायन सिलेंडर I Anion cylinderएनायन सिलेंडर को कास्टिक सोडा (Castic soda) और पानी के मिश्रण से चार्ज किया जाता है। इस सिलेंडर को चार्ज करने के लिए कास्टिक सोडा को पानी में घोलकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है और इस मिश्रण को इस एनायन सिलेंडर में लगे पाइप के माध्यम से इसके अंदर से धीरे-धीरे गुजारा जाता है। इस प्रोसेस में लगभग 40 से 50 मिनट का समय लगता है।केटाएन सिलेंडर I Cation cylinderकेटाएन सिलेंडर को चार्ज करने के लिए हाइड्रोक्लोरिक एसिड (Hydrochloric acid) और पानी के घोल का उपयोग किया जाता है। इस सिलेंडर में पानी को मोटर के माध्यम से गुजारा जाता है और साथ-साथ ही सल्फ्यूरिक एसिड की मात्रा पानी में थोड़ी थोड़ी मिलाई जाती रहती हैं। यह प्रोसेस भी धीरे-धीरे किया जाता है जिससे इसमें करीब 35 से 40 मिनट का समय लगता है।ये दोनों सिलेंडर एक पाइप हॉज के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ी होती हैं।दो हार्स पॉवर का मोटर I Two horsepower motorसिलेंडर को पानी की सप्लाई के लिए दो हार्स पावर मोटर की आवश्यकता पड़ती है। इस मोटर को रॉ वॉटर पंप (Raw water pump) कहते हैं। यह मोटर सिलेंडर में पानी की सप्लाई करता है। यही पानी आगे चलकर सिलेंडर से गुजरने के बाद बैटरी के पानी में बदलता है।हार्डनेस टेस्टिंग किट या टीडीएस (Total dissolved solids) किट I Hardness Testing Kit or TDS (Total Dissolved Solids) Kit for Distilled Waterइस किट का उपयोग हम पानी के टीडीएस टेस्टिंग (TDS Testing) के लिए करते हैं। जब पानी का टीडीएस 10 या उससे कम हो जाता है तभी हम उस पानी को बैटरी वाटर के रूप में उपयोग करने के लिए पैकिंग करते हैं।बैटरी वाटर रॉ मटेरियल I Battery water raw materialबैटरी वाटर बनाने के लिए मुख्य रॉ मटेरियल तो जमीन के अंदर से निकलने वाला पानी ही है। इसके अलावां बैटरी वाटर बनाने के लिए हमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड और कास्टिक सोडा की जरूरत पड़ती है। ये दोनों चीजें मार्केट में बहुत ही आसानी से उपलब्ध हैं।बैटरी वाटर प्लांट लगाने के लिए जगह I Required land for setting up Distilled Water plantबैटरी वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको 800 से 1000 स्क्वायर फीट के जगह की आवश्यकता होती है। इस जगह का उपयोग आपको दो मशीनें, एक पंप, कुछ ड्रम और पानी पैक करने वाले डब्बे रखने के लिए तथा इस पानी को पैक करने के लिए करना है।बैटरी वाटर बिजनेस में सरकार कर रही है मदद I Government is helping in Distilled Water businessदोस्तों इन सारे इक्विपमेंट को लगाने में आपका लगभग ढाई लाख रुपए का खर्चा आता है। और बिजनेस के लिए अन्य खर्चे को यदि जोड़ें तो यह 1 साल के लिए लगभग ढाई लाख रुपए पड़ेंगे। टोटत मिलाकर यह खर्चा लगभग 5 लाख रुपए पड़ता है।लेकिन अगर आपके पास केवल 50 हजार रुपए हैं तो आप Distilled Water बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं। क्योंकि यह पूरा बिजनेस सेट अप करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत एक स्कीम निकाली है। जिसमें आपको इसमें लगने वाले पूरे खर्च का सिर्फ 10% ही देना है। बाकी का 90% खर्च सरकार उठाएगी।सब्सिडी भी मिलेगी I Benefit of subsidy is also availableबैटरी वाटर प्लांट बिज़नेस में सरकार सब्सिडी भी दे रही है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको 25% और यदि शहरी क्षेत्र में कर रहे हैं तो आपको 15% की सब्सिडी मिलेगी। यदि आप किसी स्पेशल कैटेगरी से आते हैं तो आपको इसमें 25% से 35% तक की सब्सिडी सरकार से मिल सकती है।बिजनेस रिपोर्ट के हिसाब से आप की बचत I Your savings according to business reportसरकार द्वारा दिए गए बिजनेस रिपोर्ट के हिसाब से इस बिजनेस में टोटल 4 लाख 70 हजार रुपए का खर्चा आता है। जिसमें से आपको सिर्फ 50 हजार ही लगाने हैं।यदि आप 1 साल में 9 लाख 70 हजार रुपए का रॉ मैटेरियल यूज करते हैं तो आपका पहले साल में टोटल करीब 14 लाख 40 हजार रुपए खर्च होंगे। आप इस रॉ मैटेरियल से 250 किलो लीटर बैटरी वाटर बनाएंगे और आप इस बैटरी वाटर को बेचकर कुल 16 लाख रुपए कमाएंगे।दूसरे साल आपको सिर्फ रॉ मैटेरियल ही खरीदना है। दूसरे साल में आप की बचत 5 लाख रुपए के करीब होगी।आपके कस्टमर कौन होंगे I Who will be your customersआप इस बैटरी वाटर को अपने एरिया में बेंचना शुरू कीजिए। कुछ दिन बाद आप किसी दुकानदार को डीलरशिप (Dealership) दे कर आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं।आप ये बैटरी वाटर फैक्ट्री एरिया में डायरेक्टली फैक्ट्रियों से संपर्क कर के उन्हें बेंच सकते हैं।इस पानी का उपयोग बहुत सारी जगहों पर जरूरत के हिसाब से किया जाता है जैसे कि मेडिकल में। बस उनके मानक (Standard) थोड़े अलग होते हैं। आप ये सब पता करके ये वाटर उन्हें भी बेंच सकते हैं।इसे भी पढ़ें – How to start RO Water plant business? पानी का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?यह ब्लॉग पोस्ट ( Distilled Water बिजनेस ) पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको यह जानकारी कैसी लगी? आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि यह जानकारी आप अपने मित्रों और जानने वालों के साथ साझा करें। आप इस ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। आपके इस छोटे से प्रयास से हममें आपके लिए जानकारी तलाशने और इसे आपके साथ शेयर

Distilled Water बैटरी का पानी बनाने का बिजनेस शुरू करें।मिल रही है 90% की मदद

Battery water business

दोस्तों आजकल आपको बैटरी हर घर में मिल जाएगी क्योंकि हम इसका इस्तेमाल इनवर्टर (Inverters) चलाने के लिए करते हैं। यहj बैटरी सिर्फ इनवर्टर तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल गाड़ियों में तथा फैक्ट्रियों में बहुत सारी मशीनों को चलाने के लिए किया जाता है। आपको पता होगा कि बैटरी को प्रॉपर तरीके से काम करने के लिए Distilled Water की जरूरत होती है। यह एसिड पानी और सल्फ्यूरिक एसिड (Sulphuric acid) का मिश्रण होता है। आमतौर पर हम इसे बैटरी का पानी कहते हैं। जब बैटरी के अंदर यह पानी कम होने लगता है तो इसका असर बैटरी के  परफॉर्मेंस पर होता है।

आज हम आपसे इसी बैटरी के पानी को बनाने के बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं। यह एक बहुत ही प्रॉफिटेबल(Profitable) बिजनेस है और इसमें कंपटीशन बहुत ही कम है। तो चलिए जानने का प्रयास करते हैं कि यह बैटरी का पानी कैसे बनाया जाता है, इसका प्लांट लगाने में कितना खर्चा आता है और आप इसमें कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं। सबसे पहले हम इसमें लगने वाले इक्विपमेंट्स (Equipments) की बात करते हैं।

बैटरी वाटर बनाने के लिए जरूरी सामान I Equipment needed to make Distilled Water

बैटरी वाटर प्लांट में मुख्य रूप से जो दो मशीनें लगाई जाती हैं उनका नाम है एनायन सिलेंडर तथा केटाएन सिलेंडर। यह दोनों मशीनें पानी को आयनिक करती हैं। जिस पानी का उपयोग हम बैटरी में करते हैं उसका टीडीएस  माईनस 5 (-5) से 10 के बीच में होता है। 0 से 8 टीडीएस (TDS) का पानी बैटरी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

एनायन सिलेंडर I Anion cylinder

एनायन सिलेंडर को कास्टिक सोडा (Castic soda) और पानी के मिश्रण से चार्ज किया जाता है। इस सिलेंडर को चार्ज करने के लिए कास्टिक सोडा को पानी में घोलकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है और इस मिश्रण को इस एनायन सिलेंडर में लगे पाइप के माध्यम से इसके अंदर से धीरे-धीरे गुजारा जाता है। इस प्रोसेस में लगभग 40 से 50 मिनट का समय लगता है।

केटाएन सिलेंडर I Cation cylinder

केटाएन सिलेंडर को चार्ज करने के लिए हाइड्रोक्लोरिक एसिड (Hydrochloric acid) और पानी के घोल का उपयोग किया जाता है। इस सिलेंडर में पानी को मोटर के माध्यम से गुजारा जाता है और साथ-साथ ही सल्फ्यूरिक एसिड की मात्रा पानी में थोड़ी थोड़ी मिलाई जाती रहती हैं। यह प्रोसेस भी धीरे-धीरे किया जाता है जिससे इसमें करीब 35 से 40 मिनट का समय लगता है।

ये दोनों सिलेंडर एक पाइप हॉज के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ी होती हैं।

दो हार्स पॉवर का मोटर I Two horsepower motor

सिलेंडर को पानी की सप्लाई के लिए दो हार्स पावर मोटर की आवश्यकता पड़ती है। इस मोटर को रॉ वॉटर पंप (Raw water pump) कहते हैं। यह मोटर सिलेंडर में पानी की सप्लाई करता है। यही पानी आगे चलकर सिलेंडर से गुजरने के बाद  बैटरी के पानी में बदलता है।

हार्डनेस टेस्टिंग किट या टीडीएस (Total dissolved solids) किट I Hardness Testing Kit or TDS (Total Dissolved Solids) Kit for Distilled Water

इस किट का उपयोग हम पानी के टीडीएस टेस्टिंग (TDS Testing) के लिए करते हैं। जब पानी का टीडीएस 10 या उससे कम हो जाता है तभी हम उस पानी को बैटरी वाटर के रूप में उपयोग करने के लिए पैकिंग करते हैं।

बैटरी वाटर रॉ मटेरियल I Battery water raw material

बैटरी वाटर बनाने के लिए मुख्य रॉ मटेरियल तो जमीन के अंदर से निकलने वाला पानी ही है। इसके अलावां बैटरी वाटर बनाने के लिए हमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड और कास्टिक सोडा की जरूरत पड़ती है। ये दोनों चीजें मार्केट में बहुत ही आसानी से उपलब्ध हैं।

बैटरी वाटर प्लांट लगाने के लिए जगह I Required land for setting up Distilled Water plant

बैटरी वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको 800 से 1000 स्क्वायर फीट के जगह की आवश्यकता होती है। इस जगह का उपयोग आपको दो मशीनें, एक पंप, कुछ ड्रम और पानी पैक करने वाले डब्बे रखने के लिए तथा इस पानी को पैक करने के लिए करना है।

बैटरी वाटर बिजनेस में सरकार कर रही है मदद I Government is helping in Distilled Water business

दोस्तों इन सारे इक्विपमेंट को लगाने में आपका लगभग ढाई लाख रुपए का खर्चा आता है। और बिजनेस के लिए अन्य खर्चे को यदि जोड़ें तो यह 1 साल के लिए लगभग ढाई लाख रुपए पड़ेंगे। टोटत मिलाकर यह खर्चा लगभग 5 लाख रुपए पड़ता है।

लेकिन अगर आपके पास केवल 50 हजार रुपए हैं तो आप Distilled Water बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं। क्योंकि यह पूरा बिजनेस सेट अप करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत एक स्कीम निकाली है। जिसमें आपको इसमें लगने वाले पूरे खर्च का सिर्फ 10% ही देना है। बाकी का 90% खर्च सरकार उठाएगी।

सब्सिडी भी मिलेगी I Benefit of subsidy is also available

बैटरी वाटर प्लांट बिज़नेस में सरकार सब्सिडी भी दे रही है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको 25% और यदि शहरी क्षेत्र में कर रहे हैं तो आपको 15% की सब्सिडी मिलेगी। यदि आप किसी स्पेशल कैटेगरी से आते हैं तो आपको इसमें 25% से 35% तक की सब्सिडी सरकार से मिल सकती है।

बिजनेस रिपोर्ट के हिसाब से आप की बचत I Your savings according to business report

सरकार द्वारा दिए गए बिजनेस रिपोर्ट के हिसाब से इस बिजनेस में टोटल 4 लाख 70 हजार रुपए का खर्चा आता है। जिसमें से आपको सिर्फ 50 हजार ही लगाने हैं।

यदि आप 1 साल में 9 लाख 70 हजार रुपए का रॉ मैटेरियल यूज करते हैं तो आपका पहले साल में टोटल करीब 14 लाख 40 हजार रुपए खर्च होंगे। आप इस रॉ मैटेरियल से 250 किलो लीटर बैटरी वाटर बनाएंगे और आप इस बैटरी वाटर को बेचकर कुल 16 लाख रुपए कमाएंगे।

दूसरे साल आपको सिर्फ रॉ मैटेरियल ही खरीदना है। दूसरे साल में आप की बचत 5 लाख रुपए के करीब होगी।

आपके कस्टमर कौन होंगे I Who will be your customers

आप इस बैटरी वाटर को अपने एरिया में बेंचना शुरू कीजिए। कुछ दिन बाद आप किसी दुकानदार को डीलरशिप (Dealership) दे कर आप अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं।

आप ये बैटरी वाटर फैक्ट्री एरिया में डायरेक्टली फैक्ट्रियों से संपर्क कर के उन्हें बेंच सकते हैं।

इस पानी का उपयोग बहुत सारी जगहों पर जरूरत के हिसाब से किया जाता है जैसे कि मेडिकल में। बस उनके मानक (Standard) थोड़े अलग होते हैं। आप ये सब पता करके ये वाटर उन्हें भी बेंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – How to start RO Water plant business? पानी का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?

यह ब्लॉग पोस्ट ( Distilled Water बिजनेस ) पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको यह जानकारी कैसी लगी? आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि यह जानकारी आप अपने मित्रों और जानने वालों के साथ साझा करें। आप इस ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। आपके इस छोटे से प्रयास से हममें आपके लिए जानकारी तलाशने और इसे आपके साथ शेयर करने का और ज्यादा उत्साह उत्पन्न होता है।


Comments

Dairy Farm Business: यदि आप भी खोलना चाहते है डेरी फार्म तो सरकार द्वारा दी जा रही 33 प्रतिशत सब्

Free Solar Panel: आप भी अपने छत पर मुफ्त में लगवाएं सोलर पैनल, ये रहा तरीका By वनिता कासनियां पंजाब ? By Vnita kasnia Punjab Free Solar Panelपंजाब: भारत सरकार द्वारा बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति छत पर सोलर पैनल लगाता है तो उसके बिजली की लागत 30 से 50 फीसदी तक कम हो जाती है। इस योजना के तहत 25 साल तक बिजली प्राप्त होगी जिसमें 5 से 6 साल शुरुआत के लोगों को भुगतान करना होगा। इसके पश्चात 19 से 20 साल तक मुफ्त में बिजली प्राप्त होगी।जाने क्या है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना?– सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान 5 से 6 साल में किया जाएगा।-इसके बाद अगले 20 साल तक सोलर पैनल से मुफ्त सोलर ऊर्जा बिजली मिलती रहेगी।– इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा।-अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर जा सकते है।ऐसे करें योजना के लिए आवेदन-पहले आपको solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।-इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा– फिर आपको राज्य को चुनना होगा और आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरना होगा– इस तरह आप आसानी से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके बाद आपको कंपनी कांटेक्ट करेगी।

Free Solar Panel: आप भी अपने छत पर मुफ्त में लगवाएं सोलर पैनल, ये रहा तरीका By वनिता कासनियां पंजाब ? By Vnita kasnia Punjab पंजाब:  भारत सरकार द्वारा बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति छत पर सोलर पैनल लगाता है तो उसके बिजली की लागत 30 से 50 फीसदी तक कम हो जाती है। इस योजना के तहत 25 साल तक बिजली प्राप्त होगी जिसमें 5 से 6 साल शुरुआत के लोगों को भुगतान करना होगा। इसके पश्चात 19 से 20 साल तक मुफ्त में बिजली प्राप्त होगी। जाने क्या है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना? – सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान 5 से 6 साल में किया जाएगा। -इसके बाद अगले 20 साल तक सोलर पैनल से मुफ्त सोलर ऊर्जा बिजली मिलती रहेगी। – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा। -अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर जा सकते है। ऐसे करें योजना के लिए आवेदन -पहले आपको solarrooftop.gov.in पर जाना होगा। -इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा – फिर आपको राज्य को चुनना होगा और आवेदन फॉर्...

कम कीमत में मिलने वाला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ,जो बचाएगा आपके पूरे 50000,एथर के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च By वनिता कासनियां पंजाब ?115इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर इनर्जी ने अपना नया स्कूटर एथर 450X जेन 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसमें ऐप से कनेक्ट करके आप इसके चार्जिंग का स्टेटस फोन पर ही पता लगा पाएंगे।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से शुरू होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग और टेस्ट राइड आज ही शुरू कर दी है।,एथर 450 प्लस और एथर 450X जेन 3 की स्टेट वाइज कीमतें;सिटी 450 X जेन 3 (एक्सशोरूम) 450 प्लस जेन 3 (एक्सशोरूम)बेंगलुरु 155657 रुपए 134147 रुपएचेन्नई 157507 रुपए 135996 रुपएहैदराबाद 157402 रुपए 135891 रुपएदिल्ली 139007 रुपए 117496 रुपएपुणे 146340 रुपए 124829 रुपएमुंबई 149934 रुपए 128424 रुपएअहमदाबाद 137,612 रुपए 116101 रुपएस्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटरनई एथर 450X जेन 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर कैपेसिटी से लैस है और जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड मोड- ईको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलते हैं। फुल चार्ज में स्कूटर का सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर है, जबकि ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है। वहीं एथर 450 प्लस की सर्टिफाइड रेंज 100 किमी से 108 किमी तक है, जबकि ट्रू रेंज 70 किमी से 85 किमी तक है। यह रेंज ईको मोड में मिलता है। बड़े बैटरी पैक की वजह से दोनों स्कूटरों का वजन 108 किलो से 111.6 किलो तक बढ़ गया है।टायर से 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप मिलेगास्कूटर में खास तरह का टायर इस्तेमाल किया गया है जिसमें 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप है। यह टायर सभी मौसम के अनुकूल है। यह टायर स्कूटर को आसानी से टर्न कराने में मदद करता है। इमरजेंसी में ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नए सिंगल-कास्ट, एल्यूमीनियम रियर व्यू मिरर भी मिलते हैं। एथर के डैशबोर्ड की रैम को 1GB से बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है।

कम कीमत में मिलने वाला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ,जो बचाएगा आपके पूरे 50000,एथर के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च By   वनिता कासनियां पंजाब 115 इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर इनर्जी ने अपना नया स्कूटर एथर 450X  जेन 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसमें ऐप से कनेक्ट करके आप इसके चार्जिंग का स्टेटस फोन पर ही पता लगा पाएंगे।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से शुरू होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग और टेस्ट राइड आज ही शुरू कर दी है। , एथर 450 प्लस और एथर 450X जेन 3 की स्टेट वाइज कीमतें; सिटी 450 X जेन 3 (एक्सशोरूम) 450 प्लस जेन 3 (एक्सशोरूम) बेंगलुरु 155657 रुपए 134147 रुपए चेन्नई 157507 रुपए 135996 रुपए हैदराबाद 157402 रुपए 135891 रुपए दिल्ली 139007 रुपए 117496 रुपए पुणे 146340 रुपए 124829 रुपए मुंबई 149934 रुपए 128424 रुपए अहमदाबाद 137,612 रुपए 116101 रुपए स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर नई एथर 450X जेन 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर कैपेसिटी से लैस है और जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड ...

आप वाकई पैसे कमाना चाहते है तो इस Post को आखिर तक पढ़े और हम आपको बताएँगे की Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum)By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबबाल वनिता महिला आश्रमआपको Internet पर कई सारे तरीके मिल जाएँगे, जैसे – Google Youtube, Blog, Freelancing आदि जिनसे आप पैसे कमा सकते है| पर जब से Instagram आया है इसने किसी भी अन्य Social Media Platform से कही ज्यादा Growth कि है|देखा जाये तो Instagram 6 Oct 2010 में आया था लेकिन 2020 में इस पर हर महीने 1 Billion Monthly एक्टिव Users है| इसके साथ ही यह 25% की Growth से आगे बढ़ रहा है और यह Rate भी हर साल Increase होती जा रही है|How to Get Ready to Earn From InstagramInstagram पैसा कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है पर पैसे कमाने के लिये भी दिमाग लगाना पड़ता है|यहाँ में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने से पहले बताना चाहूँगा की आपको क्या करना चाहिये –1 Find Your NicheInstagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है|जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके|ये आपकी Hobby या Passion हो सकता जैसे – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदिजब आप Account बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये –अपने Account एक बेहतर नाम का चुनाव करे|नाम के अनुसार Picture Upload करे जो उससे Relate करती हो|Bio में Proper Information दे की आप क्या कर रहे है और आपके Channel का Purpose क्या है|आप इसके साथ कुछ Emoji 😎 का भी इस्तेमाल कर सकते है|#2 Increase Your FollowersInstagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिये|असल सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा?अगर आप सोच रहे है की इसके लिये तो कम से कम 1 Million + Followers होने चाहिये तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप 20K Followers के साथ भी $100 Per Post तक कमा सकते है|Followers बढ़ाने के लिये आप Continue Base पर Photo or Video share करते सकते है जो वाकई लोगो की Influence करे|#3 Engagementइसका मतलब है की आप अपने Followers से कितने जुड़े हुए है|Engagement भी उतना ही मायने रखता है जितने आपके Followers.Example के लिए –आपके पास 20 हजार Followers है और आपने एक Brand को Promote किया और Post में link दे दिया|अब मान लीजिये की 2% Followers ने उस link पर click किया और उस Brand का Product खरीद लिया|यह बताता है की लोग आपसे कितने जुड़े हुए है और वे आप पर कितना विश्वास करते है|आपको इस 2% को और ज्यादा बढ़ाना होगा और लोगो से Engagement करना होगा|उसके बिना आपको Ad नहीं मिल पाएंगी और ना ही आप इससे ज्यादा पैसे कमा पाएँगे|Want to read more search on google . 👇👇बाल वनिता महिला आश्रमInstagram se paise kaise kamaye ? Technofact

आप वाकई पैसे कमाना चाहते है तो इस Post को आखिर तक पढ़े और हम आपको बताएँगे की  Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum) By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब बाल वनिता महिला आश्रम आपको Internet पर कई सारे तरीके मिल जाएँगे, जैसे – Google Youtube, Blog, Freelancing आदि जिनसे आप पैसे कमा सकते है| पर जब से Instagram आया है इसने किसी भी अन्य Social Media Platform से कही ज्यादा Growth कि है| देखा जाये तो Instagram 6 Oct 2010 में आया था लेकिन 2020 में इस पर हर महीने 1 Billion Monthly एक्टिव Users है| इसके साथ ही यह 25% की Growth से आगे बढ़ रहा है और यह Rate भी हर साल Increase होती जा रही है| How to Get Ready to Earn From Instagram Instagram पैसा कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है पर पैसे कमाने के लिये भी दिमाग लगाना पड़ता है| यहाँ में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने से पहले बताना चाहूँगा की आपको क्या करना चाहिये – 1 Find Your Niche Instagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है| जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सक...