Which jobs can I do after 12th? |12th ke baad job's information in hindi 2022By Vanitha Kasaniyan PunjabWhenever a person passes 12th, then only one question comes in the mind of some of them that 12th
12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? |12th ke baad job's की जानकारी in hindi 2022By वनिता कासनियां पंजाब
जब भी कोई व्यक्ति 12th पास होता है,तब उन में से कुछ के मन में एक ही सवाल आता है की 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं?
hello friends मेरा नाम अनुराग है और आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे पूरी जानकारी दूंगा। आज कल बहुत सारे विद्यार्थी 12th पास करने के बाद ही नौकरी की तलाश में रहते है। वह आगे और पढ़ाई ना करके एक job लेकर settle हो जाना चाहते है।
ऐसे विद्यार्थी जो जल्दी नौकरी करना चाहते है, वे 12th पूरी होने के पहले से ही जॉब की तरह देखने लगते है। ऐसे में उन सभी विद्यार्थीयो को इस बात की सारी जानकारी होनी चाहिए की वह 12th के बाद कौन कौन सी जॉब कर सकते है।
और उनके लिए 12th ke baad career option क्या है? आपको हम प्राइवेट और सरकारी दोनो की नौकरियों के बारे में बताऊं।
बहुत बार विद्यार्थियो के लिए बहुत ज्यादा ना पढ़ कर जल्दी नौकरी करने का फैसला ही सही रहता है।
हम इस आर्टिकल में मुख्य तौर पर चर्चा करेंगें की 12th के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनो ही क्षेत्रों में कौन कौन सी नौकरी कर सकते है?
12वी के बाद कौन सी job कर सकते है?12th ke baad job's की जानकारी बलुवाना न्यूज,
जब हम 12th के बाद सिर्फ नौकरी की बात कर रहे है तो इसमें प्राइवेट और सरकारी दोनो ही नौकरियां आ जाती है।
हां,यह बात जरूर है की सरकारी जॉब की तरफ विद्यार्थियो का झुकाव अधिक होता है। इसके बहुत से कारण है, जैसे की नियमित सैलरी, जॉब सिक्योरिटी आदि।
लेकिन प्राइवेट नौकरी भी बढ़िया होती है, इसमें व्यक्ति को उनके काम के हिसाब से सैलरी मिलती है। पर प्राइवेट हो या सरकारी हो दोनो ही जॉब्स है।
और 12th के बाद जॉब की तलाश करने वाले व्यक्ति अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार इनमे से किसी की तरफ जाते है।
12वी के बाद उपलब्ध सरकारी नौकरियां:12th के बाद बहुत सी बढ़िया सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। हम यहां उन्ही सरकारी नौकरियों के बारे में चर्चा करेंगे।
इसमें हम मुख्य तौर पे रेलवे(rrb) , banking, defence, ssc, state government आदि की govt. job आ जाती है।
यह वे सरकारी नौकरीया है, जिनकी तैयारी ज्यादातर विद्यार्थी करते है।
12th के बाद railways की govt. job govt. jobs में सबसे पहले रेलवे का नाम आता है। अलग अलग पदो पर रेलवे का rrb मतलब railway recruitment board भारतीय रेलवे मे अलग अलग पदो पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेता है
इनमे से बहुत से परीक्षाओं के लिए 12th पास आदमी भी आवेदन कर सकते है। 12th पास व्यक्ति के लिए रेलवे की jobs में कुछ मुख्य नाम -
RRB NYPC ( इसमें रेलवे की बहुत सी नॉन टेक्निकल पोस्ट आती है
RRB Group D ( इसमें fitter, trackman welder आदि सहित अन्य बहुत से पद आते है
RPF Constable
आदि है। इन अलग अलग पदो के अनुसार सैलरी, पोस्ट आयु सीमा आदि अलग अलग होती हैं।
12वी के बाद रेलवे के इन नौकरियों के लिए विद्यार्थी अप्लाई कर सकते है। और इनकी परीक्षा पास करके आप नौकरी ले सकते है।
12th के बाद SSC की govt. jobsSSC मतलब Staff Selection Commision अलग अलग पदो पर हर साल नियुक्ति के लिए अलग अलग स्तर पर exam आयोजित करता है।
इसी में 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी परीक्षा ली जाती है। ssc नियमित तौर पे हर साल प्रतियोगी लेता है ।जिनके जरिए अलग अलग post पर posting होती है।
12th पास व्यक्ति SSC की govt. jobs
SSC MTS
SSC GD CONSTABLE
SSC CHSL
SSC Stenographer
आदि पदो पे जॉब्स के लिए इनकी प्रतियोगी परीक्षाओं मे बैठ सकते है।
SSC इन परीक्षाओं का आयोजन हर साल करता है, जिसके लिए बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते है। इसका exam देते है।
12th के बाद बैकिंग में सरकारी नौकरीgovt. jobs में बैकिंग सेक्टर भी एक मुख्य विकल्प होता हैं। 12th के बाद बहुत सारे विद्यार्थी बैकिंग जॉब की तरफ जाते है। हालांकि bank मे सरकारी जॉब के लिए ibps के द्वारा आयोजित exam में पास होना जरूरी होता है।
इसके अलावा sbi अपने bank में नियुक्ति के लिए खुद के स्तर पर भी exam आयोजित करता है। इसके साथ ही RBI द्वारा भी बहुत से बैंक की नौकरियों के लिए exam आयोजित किया जाता है।
इनमे से 12th पास व्यक्ति के लिए बहुत सी जॉब्स निकली जाती है, बैंक में govt. job के लिए भर्ती निकलने पे 12th पास व्यक्ति योग्यता देख कर उनके लिए वो अप्लाई कर सकते है।
12th के बाद defence field की सरकारी नौकरी12th के बाद की govt. jobs में defence field की सरकारी जॉब्स को भी मुख्य विकल्प के रूप में देखा जाता है।
इसमें नेवी,आर्मी, एयर फोर्स फिर एनडीए और अन्य सशस्त्र सीमा बल सभी की जॉब्स ही आती है। इनमे अलग अलग fields में, अलग अलग पदो पर नियुक्ति होती है।
12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. jobs में
Indian Army
Indian Navy
Indian air force
NDA
Indian Coast guard
Paramilitary forces
आदि निम्न नाम आते है। इनमे से 12th पास उम्मीदवारो के लिए NDA और coast guard जैसी नौकरियां होती है।
12th पास उमीदावारो के लिए इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और दूसरी सीमा बलो में बहुत सी posts पर नियुक्तियां निकली जाती है। भर्ती निकलने पर विद्यार्थी इसकी आधिकारिक अधिसूचना देखकर आवेदन कर सकता है।
12th के बाद state govt. की सरकारी नौकरियांअलग अलग राज्यों में, वहा के राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग अलग विभाग में अलग अलग पदो पे govt. job के लिए भी vacancy निकाली जाती है। इनमे मुख्य रूप से police department की सरकारी नौकरी है।
वैसे इसके अलावा और भी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट की जॉब्स होती है। अलग अलग स्टेट मे समय समय पे जो police recruitment, si recruitment, constable/ head constable recruitment, forest guard recruitment आदि निकाली जाती है। यह सभी स्टेट govt. के द्वारा निकाली जाती है।
इसके अलावा दूसरी बहुत सी स्टेट डिपार्टमेंट में भी govt. jobs की वैकेंसी निकलती हैं। 12th के बाद govt. jobs में यह कुछ सबसे फेमस विकल्प है।
12th के बाद के govt. jobs से रिलेटेड बहुत से सवाल विद्यार्थी के मन में आते है, जैसे की 12th ke baad govt job list क्या है? 12वी commerce के बाद govt. jobs? etc.
उपर बताए गई सरकारी नोकरियों के अलावा और भी बहुत सी सरकारी नोकरियों की वैकेंसी निकाली जाती है, जिनके लिए 12th पास व्यक्ति आवेदन करने के योग्य होते है।
govt. job की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को समय समय पर सरकारी नोकरियों की नोटिफिकेशन की जांच करते रहना चाहिए।
12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य सरकारी नोकरियों की जानकारी दी है।
12वी के बाद private job:govt. jobs के बाद बात आती है प्राईवेट नौकरियों की। आज के समय में सरकारी नौकरियों में बहुत कंपीटिशन बढ़ गया है। इसलिए हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नही मिल पाती है।
ऐसे में प्राईवेट नौकरी भी बहुत बढ़िया ऑप्शन है। 12वी के बाद प्राईवेट नौकरियों की बात करे तो इसमें कुछ इस तरह की जॉब्स आती है। जैसे-
किसी प्राईवेट कम्पनी में नौ
Tutor
Call Center Job
data Entry operator
Content Writing etc.
किसी प्राइवेंट कम्पनी में नौकरी:वैसे देखा जाए तो इसमें बहुत सारी नौकरीया होती है।जितने भी प्राईवेट कंपनीया है, वह सभी ही उन कम्पनी में काम करने के लिए व्यक्तियों की खोज करती रहती है।
इसमें 12th पास व्यक्ति के लिए भी बहुत सी जॉब्स होती है। यह उस कम्पनी पर निर्भर करता हैं, की वे किस पद पर जॉब के लिए कितनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मांगता है।
लेकिन फिर भी 12th पास व्यक्ति भी किसी प्राईवेट कम्पनी में एक ऊंचे पद पर पर बढ़िया सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकता है।
Tutorसरल भाषा में इसका मतलब पढ़ाना ही होता है। अगर 12th पास व्यक्ति पढ़ाने में अच्छे है, तो वह private tutor का काम भी कर सकते है।
इसमें छोटी क्लास के विद्यार्थी को ट्यूशन पढ़ाना होता है।
आज के समय में इसमें भी बहुत पैसा है, अगर आप ज्यादा विद्यार्थी को पढ़ाते है। या खुद का ट्यूशन खोल लेते है, तो यह बहुत अच्छा हो सकता है।
Call Centre Jobइनके अलावा कॉल सेन्टर जॉब्स का नाम भी प्राईवेट नौकरीयो में आता है। इन प्राईवेट जॉब्स के लिए ज्यादा एजुकेशनल क्वालिफिकेशन नही मांगी जाती हैं।
इसी कारण 12th पास होने पर आसानी से आप इनके लिए एलिजिबल हो जाते है। और कॉल सेन्टर में कॉल सेंटर ऑपरेटर की तरह कार्य करना होता है।
एक प्राईवेट नौकरी के हिसाब से इसमें भी ठीक-ठाक सैलरी होती है।
Content Writingआज के समय में प्राईवेट नौकरी में कंटेंट राइटिंग भी बहुत बढ़िया काम है। बेसिकली आपको इसमें दूसरी किसी चैनल या वेबसाईट या पब्लिशर आदि के लिए लिखना होता हैं।
और इसमें पैसे आपको आपके काम के अनुसार मिलते है। freelancing के तौर पर भी आप इसे कर सकते है।
12th पास व्यक्ति के लिए यह सभी मुख्य प्राईवेट नौकरी है।
ज्यादातर विद्यार्थियो का ultimate goal एक अच्छी नौकरी ही होती है। ऐसे में विद्यार्थियो के लिए यह आवश्यक है की उन्हे इससे संबंधित सभी जरूरी बाते पता हो।
Data Entry Operatorप्राइवेट जॉब्स में ये भी बहुत बढ़िया विकल्प है। आसान भाषा में कहे तो डाटा ऑपरेटर का काम कंप्यूटर मे जानकारी एंट्री करने का होता है।
Hospitals,Schools,Banks,Companies आदि सभी जगह पे इस तरह के काम के लिए डाटा ऑपरेटर की आवश्यकता रहती है।
कम्प्यूटर की थोड़ी सी जानकारी के साथ 12th पास व्यक्ति आसनी से डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी ले सकते है।
12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के इस भाग में हमने आपको कुछ मुख्य प्राइवेट नोकरियों के बारे में बताया है।
conclusion:उपर दिए इस आर्टिकल में हमने आपको 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? के बारे में बताया है।
हमने आपको 12th ke baad govt. job list की जानकारी दी है।इससे आप 12th के बाद अपना करियर बना सकते है। हमने govt. job के साथ कुछ प्राइवेट नोकरियों के बारे में भी बताया है।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल 12th के बाद कौन - कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और इस पर कॉमेंट करे।
12वी के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? - FAQsQ1. 12th के बाद कौन कौन सी प्राइवेट जॉब्स उपलब्ध है?
Ans. 12th के बाद निम्नलिखित नौकरियां है-
किसी प्राईवेट कम्पनी में नौकT
Tutor
Call center job
Data entry operator
Content writing Etc.
और इनके बारे में जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पढ़ेगा।
Q2. 12वी के बाद कौन कौन सी सरकारी नोकरिया उपलब्ध है?
Ans.12वी बाद निम्नलिखित नौकरियां है -
Banking sector
Defence field
State govt. Job
SSC
Railway sector
Q3. 12th के बाद Defence field में कौन कौन सी सरकारी नोकरियां है?.
Ans.12th पास व्यक्ति के लिए defence field की govt. Jobs में -
Indian Army
Indian Navy
Indian Air Force
NDA
Indian Coast Guard
Paramilitary Force
आदि निम्न नाम आते है। और इनके बारे में अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Comments