Skip to main content

गांव मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनस ।बिज़नस By वनिता कासनियां पंजाब यदि आप गांव में कोई व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं तो हमने इस पोस्ट में 10 ऐसे गांव में शुरू किए जाने वाले व्यवसाय के बारे में बताया जिसे आप आसानी से अपने गांव में शुरू कर सकते हैं और महीनों को लाखों कमा सकते हैं। कुछ ऐसे व्यापार है जो काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता हैगांव ही क्यों चुने ।आजकल लोग बिजनस करने के लिए शहर ही चुनते है ,क्योंकि लोगों का मानना है की शहर मे ही बिजनस किया जा सकता है ,किन्तु वो समय गया अगर आप के पास एक बेहतरीन ग्रामीण बिजनस आइडिया है ,तो गांव मे एक successful बिजनस चलाया जा सकता हैगांव मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनस ।चाहे गांव हो या शहर अगर बात किया जाए सबसे ज्यादा चलाने वाला बिजनस की तो ये सब आप पर और आपके जानकारी पर निर्भर करता है,बिजनस को लेकर। क्योंकि एक सफल बिजनस चलाने के लिए बिजनस आइडिया के साथ साथ बिजनस के सूझ बुझ भी होना बहुत ही जरूरी है।15+ गांव मे ज्यादा चलने बिजनस।(village business ideas in hindi)1.मशरूम का खेती का बिजनसमशरूम का बिजनस गांव मे शुरू किए जाने वाला बिजनस आइडिया का सबसे अच्छा उदाहरण है । इस business idea मे काफी ग्रोस मार्जिन के साथ साथ ज्यादा बिकने वाला बिजनस है । इसे शाकाहारी मांस भी कहते है । इसे आप अपने खेत से 10-50 हजार के लागत से शुरू कर के महीने के 1-5 लाख तक आसानी से कमा सकते है।कहाँ बेचें:-मशरूम को अपने आस पास के इलाके ,सब्जी दुकान ,होटल और दवाई बनाने वाले कॉम्पनियों को बेच सकते है ,और इसे exports भी कर सकते है ।2. केसर की खेती का बिजनसकेसर का बिजनस काफी profitable business idea है। असली केसर का 1 किलो का कीमत 2.5-3 लाख के बीच होता है । केसर को लाल सोना के नाम से भी जाना जाता है । इस बिजनस को लेकर आज कल पढ़े लिखे युवा भी इस खेती के ओर आकर्षित हो रहे है । केसर की खेती करने से पहले इसके बारे मे काफी knowledge और ट्रैनिंग का जरूरत होगा ,जिसे आप आसानी से कर सकते है ।3. खाद और उर्वरक का बिजनसखाद और उर्वरक का बिजनस सबसे अच्छा village business idea है क्योंकि बढते पलूशन और अलग अलग प्रकार के फसलों मे होने वाला बीमारियों के कारण इस बिजनस का मांग बहुत ज्यादा हुया है । हमारे देश के कुल आबादी के 60-70% लोग कृषि पर आश्रित है । और आप देश के किसानों को मदद करके एक अच्छा बिजनस खड़ा कर सकते है । इस बिजनस लगभग 30-50 हजार क बीच लगाना पड़ सकता है ।4. मिनरल वाटर का बिजनसपानियों मे कई प्रकार के प्रदूषण के वजह से पानि पीने वाले लोग अक्सर कई प्रकार के बीमारियों के शिकार हो जाते है । खास कर गांवों मे इस तरह के समस्या ज्यादा देखने को मिलता है ,इस बिजनस मे लागत लगभग 1-1.5 लाख के बीच लगाना पड़ सकता है । वन टाइम निवेश के बाद सालों साल पैसे छाप सकते है ।अधिक कमाई के लिए :-मिनरल वाटर बोतल कॉम्पनियों से tieup कर के और आस पास छोटे बाजारों मे बेच के कर सकते है ।5. अगरबती का बिजनस (village business idea)अगरबती का बिजनस गांवों म बहुत पहले से चलता आ रहा है ,अक्सर गांव मे महिलाये इस बिजनस को अपने हाथों से बनाकर करते आ रही है । परंतु डिमांड बढ़ने से इस बिजनस का मांग मार्केट मे बढ़ता जा रहा है । शहर से अगरबती बनाने वाले मशीन खरीदकर इस बिजनस को अपने घर के छोटे से कोने से शुरू कर सकते है । लगभग 1 लाख का वन टाइम छोटा निवेश करना होगा ।और सालों साल कमा सकते है ।और अधिक कमाई के लिए :-अगरबती के बड़े ब्रांड के साथ tieup करके कर सकते है ।6. जूस के बिजनसcovid के वजह से लोग स्वास्थ के प्रति बहुत चेतन हो गया है ,खास कर गांवों मे और छोटे शहरों मे ,और ऐसे भी गांवों मे लोग जूस पिना ज्यादा पसंद करते है । और स्पोर्ट्स person ,डिफेन्स स्टूडेंट सुबह व्यायाम और धौड़ के बाद जूस तो पिता ही है। बहुत कम लागत लगभग 10-20 हजार के लागत मे इस बिजनस को शुरू किया जा सकता है ।और अधिक कमाई के लिए इस बिजनस को जिम सेंटर और एक्सर्साइज़ ग्राउन्ड के नजदीक खोलना होगा । और साथ मे फल भी बेच सकते है ।7. कपड़े का बिजनस-गाँव मे शुरू किए जाने वाला बिजनसइस फैशन के बढ़ते युग मे लोगों को फैशन मे रहना ,दिखना अच्छा लगता है। और ऐसे भी रोटी ,मकान के बाद कपड़ा इंसान का तीसरी सबसे जरूरी चीजे है । चाहे कोई शादी हो ,birthday हो कोई भी तयोहार हो लोग नए कपड़े पहनते ही है । युवा पीढ़ी फैशन के ओर काफी आकर्षित होते जा रहे है । और इसी समस्या को solve करके अपना बिजनस शुरू कर सकते है । इसे शुरू करने के लिए 30-50 हजार लगाना पड़ सकता है ।और अधिक कमाई के लिए दुकान पर फैशन और ट्रेंडिंग कपड़ा लाना होगा ।8. मुर्गी पालन का बिजनस(ग्रामीण बिजनस आइडिया)मुर्गी पालन को गाँव का बिजनस कहा जाता है ,क्योंकि मुर्गी पालन बिजनस करना काफी ही आसान और लाभकारी बिजनस आइडिया है । इसे कम लागत लगभग 30-40 हजार लगाकर भी शुरू कर सकते है । इसमे लगने वाला समान जैसे दवाई ,दाना और चूजा शहर से ला सकते है । और अगर एक बार अधिक मुर्गी को पालते है ,तो मोटा लाभ कमा सकते है।और अधिक कमाई के लिए गाँव के साथ साथ शहर मे भी सफलाई कर सकते है ।9. फल और सब्जियों का वेंडिंग दुकानहमारे देश मे सबसे ज्यादा किसान है ।और हमारे देश के किसान लोग कई एक प्रकार के सब्जियां ,फल उगाते है । इस बिजनस मे किसानों के द्वारा उपजाया गया सामानों को बेचकर एक अच्छा बिजनस खड़ा कर सकते है । नजदीक बाजार और छोटे शहर से इस बिजनस को शुरू किया जा सकता है ।बहुत ही कम लागत मे शुरू होने वाला बिजनस आइडिया है । इसमे सुबह शाम किसानों से उसके उतपाद को लाकर अपने दुकान पर बचना होगा ।और अधिक कमाई के लिए अनलाइन ग्रॉसरी डेलीवेरी कॉम्पनी से tieup कर सकते है ।10. साइबरकैफै /फोटोकॉपी का बिजनस (Rural area business idea )आज के बढ़ते digitalization के वजह स साइबरकैफै बिजनस का डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ा है । क्योंकि हमारे देश मे होने वाले कोई भी सरकारी योजनायें पहले के अपेक्षा digitalize हो गया है । किसी को अगर सरकारी योजनाए का लाभ उठाना हो ,तो बिना अनलाइन प्रोसेस के नहीं हो सकता है । किसानों का ये सभी समस्या को हल करके एक सफल बिजनस चला सकते है । बस आपको इंटरनेट ,लैपटॉप /pc ,फोटोकॉपी मशीन खरीदना पड़ सकता है । लागत की बात की जाए तो 70-90 हजार के खर्च से इस बिजनस को शुरू कर सकते है ।अधिक कमाई के पैन कार्ड ,आधार कार्ड और सभी प्रकार के अनलाइन सुविधा देकर कर सकते है ।11. फूलों का खेती का बिजनसफूलों का खेती का बिजनस भी गांवों मे खूब चलने वाला बिजनस है ,जिसे कम लागत से शुरू करके बड़ा लाभ कमाने का सबसे अच्छा तरीका है । गांवों मे काफी खेत खाली होते है,अपने खेत मे फूल उगाकर छोटे शहर और बड़े शहर मे बेचकर यह बिजनस किया जाता है । चाह शादी हो ,बर्थ्डै हो ,त्योहार हो फूलों का जरूरत तो बड़े पैमाने पर होता ही है । और मंदिर या तयोहार मे पूजा करने के लिए फूल जरूरी ही जरूरी हैअधिक कमाई के लिए आप शहर मे जाकर weeding planner (शादी विवाह करने वाले ) से tieup करके कर सकते है ।12. paperbag का बिजनस – गांव मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनसप्लास्टिक से बने बैग के प्रयोग से हमारा प्रदूषित होता जा रहा है , climate change ,global warming जैसे माहाविनाशकारी समस्या से पूरा दुनिया जूझ रहा है । लोग अब जगह जगह प्लास्टिक हटाओ compaign कर रहे है ,और सरकार भी प्लास्टिक बैन करने का आदेश दे दिया है । इसी समस्या के वजह से प्लास्टिक बैग का बिजनस का मांग सबसे ज्यादा बढ़ा है । इस बिजनस को छोटे निवेश से शुरू किया जा सकता है ।13. कोचिंग क्लास सेंटरइस बिजनस को शुरू करने के लिए ना के बराबर खर्च करना पड़ता है । अपने घर या खाली जगह से शुरू कर सकते है । हमारे देश के 70% से ज्यादा लोग गाँव मे निवास करते है । और हमारा देश साक्षरता की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है । लोग अब शिक्षित होना चाह रहे है । शहर मे अच्छा व्यवसथा के वजह से वहाँ के लोग अपना शिक्षा को पूरा कर लेते है । लेकिन गांवों के साफ़ी विधार्थी उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते । आप इस समस्या को समाधान करके इस बिजनस को शुरू कर सकते है । और देश के विकसित मे भी हाथ बटा सकते है ।14. फास्ट फूड का बिजनस(Village business ideas )फास्ट फूड village business idea इस समय के सबसे लाभकारी के साथ साथ बहुत डिमांड वाला बिजनस आइडिया है । फास्ट फूड का शौख अब हरेक लोगों मे बढ़ता जा रहा है । पहले शहर के लोग ही फसत फूड पसंद करते थे । पर अब गाँव के लोग भी इस तरह के फूड मे दिलचस्पी रखना शुरू कर दिया है । धीरे धीरे यह बिजनस और भी डिमांड पर होता जा रहा है । और गाँव मे भी लोग इस बिजनस को शुरू कर रहे है । लागत लगभग 20-50 हजार के छोटा रकम से शुरू हो सकता है ।और अधिक कमाई के लिए swiggy जैसे फूड डेलीवरी कंपनी से tieup करके कमा सकते है ।15. राइस मिल बिजनसगांवों मे अधिकतर लोग किसान ही निवास करते है । वे अपने धान उपज को बेचना चाहते है ,किन्तु उसे अपने उपज पर बहुत सस्ता होने के कारण बहुत कम कमाई होता है । वह अपने धान उपज को राइस मिल के मदद से चावल निकालकर महागे दामों पर बेच सकते है । किसानों को इस काम के लिए शहर जाना पड़ता है । इस बिजनस को गाँव मे वन टाइम मोटा निवेश करके शुरू कर सकते है । यह आपके लिय हमेशा कमाई वाला बिजनस हो सकता है ।और अधिक कमाई के लिए चावल कंपनी से tieup करके उसे बेच सकते है । और चावल से निकले भूसे से कमाई कर सकते है ।16. किराना स्टोर (village business idea )किराना स्टोर गाँव का एक बढ़िया बिजनस है । जिसे 50-60 हजार के लागत से शुरू करके एक अच्छा बिजनस बना सकते है । हरेक लोगों को रोज की जरूरत का समान एक किराना स्टोर ही पूरा करता है । इस बिजनस चलाने के लिए उच्च शिक्षा की जरूरत नहीं होता । इसे घर के महिलाये भी चला सकती है ।और अधिक कमाई के लिए होम डेलीवेरी सुविधा उपलबद्ध करा के कर सकते है ।निष्कर्ष (village business ideas in hindi )इस लेख के बताए गए कोई भी बिजनस आइडिया पर काम करके गाँव मे एक सफल बिजनस बना सकते है । मैंने इस लेख मे गांवों मे चलाने वाले लगभग साफ़ी अच्छे village business ideas in hindiको बताया है । एक अच्छा बिजनस आइडिया आपको अमीर भी बना सकता है । इसलिए business ideas का चुनाव बहुत सोच समझकर करना चाहिए । आइडियास चुनाव के बाद आप जो भी बिजनस पर कम करना चाहते है ,इसके बारे नालिज और ट्रैनिंग कर लेना ही सांझगदारी का काम है।


गांव मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनस ।


बिज़नस

By वनिता कासनियां पंजाब 

यदि आप गांव में कोई व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं तो हमने इस पोस्ट में 10 ऐसे गांव में शुरू किए जाने वाले व्यवसाय के बारे में बताया जिसे आप आसानी से अपने गांव में शुरू कर सकते हैं और महीनों को लाखों कमा सकते हैं। कुछ ऐसे व्यापार है जो काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है

गांव ही क्यों चुने ।

आजकल लोग बिजनस करने के लिए शहर ही चुनते है ,क्योंकि लोगों का मानना है की शहर मे ही बिजनस किया जा सकता है ,किन्तु वो समय गया अगर आप के पास एक बेहतरीन ग्रामीण बिजनस आइडिया है ,तो गांव मे एक successful बिजनस चलाया जा सकता है

गांव मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनस ।

चाहे गांव हो या शहर अगर बात किया जाए सबसे ज्यादा चलाने वाला बिजनस की तो ये सब आप पर और आपके जानकारी पर निर्भर करता है,बिजनस को लेकर। क्योंकि एक सफल बिजनस चलाने के लिए बिजनस आइडिया के साथ साथ बिजनस के सूझ बुझ भी होना बहुत ही जरूरी है।

15+ गांव मे ज्यादा चलने बिजनस।(village business ideas in hindi)

1.मशरूम का खेती का बिजनस

मशरूम का बिजनस गांव मे शुरू किए जाने वाला बिजनस आइडिया का सबसे अच्छा उदाहरण है । इस business idea मे काफी ग्रोस मार्जिन के साथ साथ ज्यादा बिकने वाला बिजनस है । इसे शाकाहारी मांस भी कहते है । इसे आप अपने खेत से 10-50 हजार के लागत से शुरू कर के महीने के 1-5 लाख तक आसानी से कमा सकते है।

कहाँ बेचें:-मशरूम को अपने आस पास के इलाके ,सब्जी दुकान ,होटल और दवाई बनाने वाले कॉम्पनियों को बेच सकते है ,और इसे exports भी कर सकते है ।

2. केसर की खेती का बिजनस

केसर का बिजनस काफी profitable business idea है। असली केसर का 1 किलो का कीमत 2.5-3 लाख के बीच होता है । केसर को लाल सोना के नाम से भी जाना जाता है । इस बिजनस को लेकर आज कल पढ़े लिखे युवा भी इस खेती के ओर आकर्षित हो रहे है । केसर की खेती करने से पहले इसके बारे मे काफी knowledge और ट्रैनिंग का जरूरत होगा ,जिसे आप आसानी से कर सकते है ।

3. खाद और उर्वरक का बिजनस

खाद और उर्वरक का बिजनस सबसे अच्छा village business idea है क्योंकि बढते पलूशन और अलग अलग प्रकार के फसलों मे होने वाला बीमारियों के कारण इस बिजनस का मांग बहुत ज्यादा हुया है । हमारे देश के कुल आबादी के 60-70% लोग कृषि पर आश्रित है । और आप देश के किसानों को मदद करके एक अच्छा बिजनस खड़ा कर सकते है । इस बिजनस लगभग 30-50 हजार क बीच लगाना पड़ सकता है ।

4. मिनरल वाटर का बिजनस

पानियों मे कई प्रकार के प्रदूषण के वजह से पानि पीने वाले लोग अक्सर कई प्रकार के बीमारियों के शिकार हो जाते है । खास कर गांवों मे इस तरह के समस्या ज्यादा देखने को मिलता है ,इस बिजनस मे लागत लगभग 1-1.5 लाख के बीच लगाना पड़ सकता है । वन टाइम निवेश के बाद सालों साल पैसे छाप सकते है ।

अधिक कमाई के लिए :-मिनरल वाटर बोतल कॉम्पनियों से tieup कर के और आस पास छोटे बाजारों मे बेच के कर सकते है ।

5. अगरबती का बिजनस (village business idea)

अगरबती का बिजनस गांवों म बहुत पहले से चलता आ रहा है ,अक्सर गांव मे महिलाये इस बिजनस को अपने हाथों से बनाकर करते आ रही है । परंतु डिमांड बढ़ने से इस बिजनस का मांग मार्केट मे बढ़ता जा रहा है । शहर से अगरबती बनाने वाले मशीन खरीदकर इस बिजनस को अपने घर के छोटे से कोने से शुरू कर सकते है । लगभग 1 लाख का वन टाइम छोटा निवेश करना होगा ।और सालों साल कमा सकते है ।

और अधिक कमाई के लिए :-अगरबती के बड़े ब्रांड के साथ tieup करके कर सकते है ।

6. जूस के बिजनस

covid के वजह से लोग स्वास्थ के प्रति बहुत चेतन हो गया है ,खास कर गांवों मे और छोटे शहरों मे ,और ऐसे भी गांवों मे लोग जूस पिना ज्यादा पसंद करते है । और स्पोर्ट्स person ,डिफेन्स स्टूडेंट सुबह व्यायाम और धौड़ के बाद जूस तो पिता ही है। बहुत कम लागत लगभग 10-20 हजार के लागत मे इस बिजनस को शुरू किया जा सकता है ।

और अधिक कमाई के लिए इस बिजनस को जिम सेंटर और एक्सर्साइज़ ग्राउन्ड के नजदीक खोलना होगा । और साथ मे फल भी बेच सकते है ।

7. कपड़े का बिजनस-गाँव मे शुरू किए जाने वाला बिजनस

इस फैशन के बढ़ते युग मे लोगों को फैशन मे रहना ,दिखना अच्छा लगता है। और ऐसे भी रोटी ,मकान के बाद कपड़ा इंसान का तीसरी सबसे जरूरी चीजे है । चाहे कोई शादी हो ,birthday हो कोई भी तयोहार हो लोग नए कपड़े पहनते ही है । युवा पीढ़ी फैशन के ओर काफी आकर्षित होते जा रहे है । और इसी समस्या को solve करके अपना बिजनस शुरू कर सकते है । इसे शुरू करने के लिए 30-50 हजार लगाना पड़ सकता है ।

और अधिक कमाई के लिए दुकान पर फैशन और ट्रेंडिंग कपड़ा लाना होगा ।

8. मुर्गी पालन का बिजनस(ग्रामीण बिजनस आइडिया)

मुर्गी पालन को गाँव का बिजनस कहा जाता है ,क्योंकि मुर्गी पालन बिजनस करना काफी ही आसान और लाभकारी बिजनस आइडिया है । इसे कम लागत लगभग 30-40 हजार लगाकर भी शुरू कर सकते है । इसमे लगने वाला समान जैसे दवाई ,दाना और चूजा शहर से ला सकते है । और अगर एक बार अधिक मुर्गी को पालते है ,तो मोटा लाभ कमा सकते है।

और अधिक कमाई के लिए गाँव के साथ साथ शहर मे भी सफलाई कर सकते है ।

9. फल और सब्जियों का वेंडिंग दुकान

हमारे देश मे सबसे ज्यादा किसान है ।और हमारे देश के किसान लोग कई एक प्रकार के सब्जियां ,फल उगाते है । इस बिजनस मे किसानों के द्वारा उपजाया गया सामानों को बेचकर एक अच्छा बिजनस खड़ा कर सकते है । नजदीक बाजार और छोटे शहर से इस बिजनस को शुरू किया जा सकता है ।बहुत ही कम लागत मे शुरू होने वाला बिजनस आइडिया है । इसमे सुबह शाम किसानों से उसके उतपाद को लाकर अपने दुकान पर बचना होगा ।

और अधिक कमाई के लिए अनलाइन ग्रॉसरी डेलीवेरी कॉम्पनी से tieup कर सकते है ।

10. साइबरकैफै /फोटोकॉपी का बिजनस (Rural area business idea )

आज के बढ़ते digitalization के वजह स साइबरकैफै बिजनस का डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ा है । क्योंकि हमारे देश मे होने वाले कोई भी सरकारी योजनायें पहले के अपेक्षा digitalize हो गया है । किसी को अगर सरकारी योजनाए का लाभ उठाना हो ,तो बिना अनलाइन प्रोसेस के नहीं हो सकता है । किसानों का ये सभी समस्या को हल करके एक सफल बिजनस चला सकते है । बस आपको इंटरनेट ,लैपटॉप /pc ,फोटोकॉपी मशीन खरीदना पड़ सकता है । लागत की बात की जाए तो 70-90 हजार के खर्च से इस बिजनस को शुरू कर सकते है ।

अधिक कमाई के पैन कार्ड ,आधार कार्ड और सभी प्रकार के अनलाइन सुविधा देकर कर सकते है ।

11. फूलों का खेती का बिजनस

फूलों का खेती का बिजनस भी गांवों मे खूब चलने वाला बिजनस है ,जिसे कम लागत से शुरू करके बड़ा लाभ कमाने का सबसे अच्छा तरीका है । गांवों मे काफी खेत खाली होते है,अपने खेत मे फूल उगाकर छोटे शहर और बड़े शहर मे बेचकर यह बिजनस किया जाता है । चाह शादी हो ,बर्थ्डै हो ,त्योहार हो फूलों का जरूरत तो बड़े पैमाने पर होता ही है । और मंदिर या तयोहार मे पूजा करने के लिए फूल जरूरी ही जरूरी है

अधिक कमाई के लिए आप शहर मे जाकर weeding planner (शादी विवाह करने वाले ) से tieup करके कर सकते है ।

12. paperbag का बिजनस – गांव मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनस

प्लास्टिक से बने बैग के प्रयोग से हमारा प्रदूषित होता जा रहा है , climate change ,global warming जैसे माहाविनाशकारी समस्या से पूरा दुनिया जूझ रहा है । लोग अब जगह जगह प्लास्टिक हटाओ compaign कर रहे है ,और सरकार भी प्लास्टिक बैन करने का आदेश दे दिया है । इसी समस्या के वजह से प्लास्टिक बैग का बिजनस का मांग सबसे ज्यादा बढ़ा है । इस बिजनस को छोटे निवेश से शुरू किया जा सकता है ।

13. कोचिंग क्लास सेंटर

इस बिजनस को शुरू करने के लिए ना के बराबर खर्च करना पड़ता है । अपने घर या खाली जगह से शुरू कर सकते है । हमारे देश के 70% से ज्यादा लोग गाँव मे निवास करते है । और हमारा देश साक्षरता की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा है । लोग अब शिक्षित होना चाह रहे है । शहर मे अच्छा व्यवसथा के वजह से वहाँ के लोग अपना शिक्षा को पूरा कर लेते है । लेकिन गांवों के साफ़ी विधार्थी उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते । आप इस समस्या को समाधान करके इस बिजनस को शुरू कर सकते है । और देश के विकसित मे भी हाथ बटा सकते है ।

14. फास्ट फूड का बिजनस(Village business ideas )

फास्ट फूड village business idea इस समय के सबसे लाभकारी के साथ साथ बहुत डिमांड वाला बिजनस आइडिया है । फास्ट फूड का शौख अब हरेक लोगों मे बढ़ता जा रहा है । पहले शहर के लोग ही फसत फूड पसंद करते थे । पर अब गाँव के लोग भी इस तरह के फूड मे दिलचस्पी रखना शुरू कर दिया है । धीरे धीरे यह बिजनस और भी डिमांड पर होता जा रहा है । और गाँव मे भी लोग इस बिजनस को शुरू कर रहे है । लागत लगभग 20-50 हजार के छोटा रकम से शुरू हो सकता है ।

और अधिक कमाई के लिए swiggy जैसे फूड डेलीवरी कंपनी से tieup करके कमा सकते है ।

15. राइस मिल बिजनस

गांवों मे अधिकतर लोग किसान ही निवास करते है । वे अपने धान उपज को बेचना चाहते है ,किन्तु उसे अपने उपज पर बहुत सस्ता होने के कारण बहुत कम कमाई होता है । वह अपने धान उपज को राइस मिल के मदद से चावल निकालकर महागे दामों पर बेच सकते है । किसानों को इस काम के लिए शहर जाना पड़ता है । इस बिजनस को गाँव मे वन टाइम मोटा निवेश करके शुरू कर सकते है । यह आपके लिय हमेशा कमाई वाला बिजनस हो सकता है ।

और अधिक कमाई के लिए चावल कंपनी से tieup करके उसे बेच सकते है । और चावल से निकले भूसे से कमाई कर सकते है ।

16. किराना स्टोर (village business idea )

किराना स्टोर गाँव का एक बढ़िया बिजनस है । जिसे 50-60 हजार के लागत से शुरू करके एक अच्छा बिजनस बना सकते है । हरेक लोगों को रोज की जरूरत का समान एक किराना स्टोर ही पूरा करता है । इस बिजनस चलाने के लिए उच्च शिक्षा की जरूरत नहीं होता । इसे घर के महिलाये भी चला सकती है ।

और अधिक कमाई के लिए होम डेलीवेरी सुविधा उपलबद्ध करा के कर सकते है ।

निष्कर्ष (village business ideas in hindi )

इस लेख के बताए गए कोई भी बिजनस आइडिया पर काम करके गाँव मे एक सफल बिजनस बना सकते है । मैंने इस लेख मे गांवों मे चलाने वाले लगभग साफ़ी अच्छे village business ideas in hindiको बताया है । एक अच्छा बिजनस आइडिया आपको अमीर भी बना सकता है । इसलिए business ideas का चुनाव बहुत सोच समझकर करना चाहिए । आइडियास चुनाव के बाद आप जो भी बिजनस पर कम करना चाहते है ,इसके बारे नालिज और ट्रैनिंग कर लेना ही सांझगदारी का काम है।

Comments

Dairy Farm Business: यदि आप भी खोलना चाहते है डेरी फार्म तो सरकार द्वारा दी जा रही 33 प्रतिशत सब्

Free Solar Panel: आप भी अपने छत पर मुफ्त में लगवाएं सोलर पैनल, ये रहा तरीका By वनिता कासनियां पंजाब ? By Vnita kasnia Punjab Free Solar Panelपंजाब: भारत सरकार द्वारा बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति छत पर सोलर पैनल लगाता है तो उसके बिजली की लागत 30 से 50 फीसदी तक कम हो जाती है। इस योजना के तहत 25 साल तक बिजली प्राप्त होगी जिसमें 5 से 6 साल शुरुआत के लोगों को भुगतान करना होगा। इसके पश्चात 19 से 20 साल तक मुफ्त में बिजली प्राप्त होगी।जाने क्या है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना?– सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान 5 से 6 साल में किया जाएगा।-इसके बाद अगले 20 साल तक सोलर पैनल से मुफ्त सोलर ऊर्जा बिजली मिलती रहेगी।– इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा।-अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर जा सकते है।ऐसे करें योजना के लिए आवेदन-पहले आपको solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।-इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा– फिर आपको राज्य को चुनना होगा और आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरना होगा– इस तरह आप आसानी से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके बाद आपको कंपनी कांटेक्ट करेगी।

Free Solar Panel: आप भी अपने छत पर मुफ्त में लगवाएं सोलर पैनल, ये रहा तरीका By वनिता कासनियां पंजाब ? By Vnita kasnia Punjab पंजाब:  भारत सरकार द्वारा बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति छत पर सोलर पैनल लगाता है तो उसके बिजली की लागत 30 से 50 फीसदी तक कम हो जाती है। इस योजना के तहत 25 साल तक बिजली प्राप्त होगी जिसमें 5 से 6 साल शुरुआत के लोगों को भुगतान करना होगा। इसके पश्चात 19 से 20 साल तक मुफ्त में बिजली प्राप्त होगी। जाने क्या है सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना? – सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में खर्च का भुगतान 5 से 6 साल में किया जाएगा। -इसके बाद अगले 20 साल तक सोलर पैनल से मुफ्त सोलर ऊर्जा बिजली मिलती रहेगी। – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय से संपर्क करना होगा। -अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर जा सकते है। ऐसे करें योजना के लिए आवेदन -पहले आपको solarrooftop.gov.in पर जाना होगा। -इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा – फिर आपको राज्य को चुनना होगा और आवेदन फॉर्...

कम कीमत में मिलने वाला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ,जो बचाएगा आपके पूरे 50000,एथर के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च By वनिता कासनियां पंजाब ?115इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर इनर्जी ने अपना नया स्कूटर एथर 450X जेन 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसमें ऐप से कनेक्ट करके आप इसके चार्जिंग का स्टेटस फोन पर ही पता लगा पाएंगे।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से शुरू होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग और टेस्ट राइड आज ही शुरू कर दी है।,एथर 450 प्लस और एथर 450X जेन 3 की स्टेट वाइज कीमतें;सिटी 450 X जेन 3 (एक्सशोरूम) 450 प्लस जेन 3 (एक्सशोरूम)बेंगलुरु 155657 रुपए 134147 रुपएचेन्नई 157507 रुपए 135996 रुपएहैदराबाद 157402 रुपए 135891 रुपएदिल्ली 139007 रुपए 117496 रुपएपुणे 146340 रुपए 124829 रुपएमुंबई 149934 रुपए 128424 रुपएअहमदाबाद 137,612 रुपए 116101 रुपएस्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटरनई एथर 450X जेन 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर कैपेसिटी से लैस है और जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड मोड- ईको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलते हैं। फुल चार्ज में स्कूटर का सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर है, जबकि ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है। वहीं एथर 450 प्लस की सर्टिफाइड रेंज 100 किमी से 108 किमी तक है, जबकि ट्रू रेंज 70 किमी से 85 किमी तक है। यह रेंज ईको मोड में मिलता है। बड़े बैटरी पैक की वजह से दोनों स्कूटरों का वजन 108 किलो से 111.6 किलो तक बढ़ गया है।टायर से 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप मिलेगास्कूटर में खास तरह का टायर इस्तेमाल किया गया है जिसमें 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप है। यह टायर सभी मौसम के अनुकूल है। यह टायर स्कूटर को आसानी से टर्न कराने में मदद करता है। इमरजेंसी में ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नए सिंगल-कास्ट, एल्यूमीनियम रियर व्यू मिरर भी मिलते हैं। एथर के डैशबोर्ड की रैम को 1GB से बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है।

कम कीमत में मिलने वाला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ,जो बचाएगा आपके पूरे 50000,एथर के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च By   वनिता कासनियां पंजाब 115 इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर इनर्जी ने अपना नया स्कूटर एथर 450X  जेन 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 1.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसमें ऐप से कनेक्ट करके आप इसके चार्जिंग का स्टेटस फोन पर ही पता लगा पाएंगे।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से शुरू होगी, हालांकि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग और टेस्ट राइड आज ही शुरू कर दी है। , एथर 450 प्लस और एथर 450X जेन 3 की स्टेट वाइज कीमतें; सिटी 450 X जेन 3 (एक्सशोरूम) 450 प्लस जेन 3 (एक्सशोरूम) बेंगलुरु 155657 रुपए 134147 रुपए चेन्नई 157507 रुपए 135996 रुपए हैदराबाद 157402 रुपए 135891 रुपए दिल्ली 139007 रुपए 117496 रुपए पुणे 146340 रुपए 124829 रुपए मुंबई 149934 रुपए 128424 रुपए अहमदाबाद 137,612 रुपए 116101 रुपए स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर नई एथर 450X जेन 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर कैपेसिटी से लैस है और जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड ...

आप वाकई पैसे कमाना चाहते है तो इस Post को आखिर तक पढ़े और हम आपको बताएँगे की Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum)By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबबाल वनिता महिला आश्रमआपको Internet पर कई सारे तरीके मिल जाएँगे, जैसे – Google Youtube, Blog, Freelancing आदि जिनसे आप पैसे कमा सकते है| पर जब से Instagram आया है इसने किसी भी अन्य Social Media Platform से कही ज्यादा Growth कि है|देखा जाये तो Instagram 6 Oct 2010 में आया था लेकिन 2020 में इस पर हर महीने 1 Billion Monthly एक्टिव Users है| इसके साथ ही यह 25% की Growth से आगे बढ़ रहा है और यह Rate भी हर साल Increase होती जा रही है|How to Get Ready to Earn From InstagramInstagram पैसा कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है पर पैसे कमाने के लिये भी दिमाग लगाना पड़ता है|यहाँ में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने से पहले बताना चाहूँगा की आपको क्या करना चाहिये –1 Find Your NicheInstagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है|जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके|ये आपकी Hobby या Passion हो सकता जैसे – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदिजब आप Account बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये –अपने Account एक बेहतर नाम का चुनाव करे|नाम के अनुसार Picture Upload करे जो उससे Relate करती हो|Bio में Proper Information दे की आप क्या कर रहे है और आपके Channel का Purpose क्या है|आप इसके साथ कुछ Emoji 😎 का भी इस्तेमाल कर सकते है|#2 Increase Your FollowersInstagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिये|असल सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा?अगर आप सोच रहे है की इसके लिये तो कम से कम 1 Million + Followers होने चाहिये तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप 20K Followers के साथ भी $100 Per Post तक कमा सकते है|Followers बढ़ाने के लिये आप Continue Base पर Photo or Video share करते सकते है जो वाकई लोगो की Influence करे|#3 Engagementइसका मतलब है की आप अपने Followers से कितने जुड़े हुए है|Engagement भी उतना ही मायने रखता है जितने आपके Followers.Example के लिए –आपके पास 20 हजार Followers है और आपने एक Brand को Promote किया और Post में link दे दिया|अब मान लीजिये की 2% Followers ने उस link पर click किया और उस Brand का Product खरीद लिया|यह बताता है की लोग आपसे कितने जुड़े हुए है और वे आप पर कितना विश्वास करते है|आपको इस 2% को और ज्यादा बढ़ाना होगा और लोगो से Engagement करना होगा|उसके बिना आपको Ad नहीं मिल पाएंगी और ना ही आप इससे ज्यादा पैसे कमा पाएँगे|Want to read more search on google . 👇👇बाल वनिता महिला आश्रमInstagram se paise kaise kamaye ? Technofact

आप वाकई पैसे कमाना चाहते है तो इस Post को आखिर तक पढ़े और हम आपको बताएँगे की  Instagram Se Paise Kaise Kamaye ($1000 Per Post Minimum) By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब बाल वनिता महिला आश्रम आपको Internet पर कई सारे तरीके मिल जाएँगे, जैसे – Google Youtube, Blog, Freelancing आदि जिनसे आप पैसे कमा सकते है| पर जब से Instagram आया है इसने किसी भी अन्य Social Media Platform से कही ज्यादा Growth कि है| देखा जाये तो Instagram 6 Oct 2010 में आया था लेकिन 2020 में इस पर हर महीने 1 Billion Monthly एक्टिव Users है| इसके साथ ही यह 25% की Growth से आगे बढ़ रहा है और यह Rate भी हर साल Increase होती जा रही है| How to Get Ready to Earn From Instagram Instagram पैसा कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है पर पैसे कमाने के लिये भी दिमाग लगाना पड़ता है| यहाँ में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने से पहले बताना चाहूँगा की आपको क्या करना चाहिये – 1 Find Your Niche Instagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है| जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सक...